Athrav – Online News Portal
पलवल

पलवल ब्रेकिंग: जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करना सुनिश्चित करें अधिकारी: स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पलवल: प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान व आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि सभी विभाग लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व सुविधाओं का समयबद्ध लाभ देना व उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना सुनिश्चित करें, ताकि सरकार की सुशासन की नीति का लाभ आमजन तक सुविधाजनक तरीके से पहुंचे। यह निर्देश स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करने के दौरान दिए। इस बैठक के एजेंडा में कुल 12 परिवाद शामिल किए गए, जिनमें से 8 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया।  

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने गांव सुलतानपुर निवासी राजेंद्र द्वारा गांव में दूषित पानी की निकासी न होने और उनके खेत में जाने वाले रास्ते को बंद करने संबंधी शिकायत की सुनवाई करते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को एक जनवरी तक दूषित पानी की निकासी के लिए नाले के निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा खेत के रास्ते को भी खुलवाने और अगली बैठक में संबंधित अधिकारी द्वारा सकारात्मक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता साकिर द्वारा दी गई शिकायत पर स्वास्थ्य मंत्री ने गांव मीठाका में आंगनबाड़ी भवन के अधूरे निर्माण कार्य को पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता द्वारा 28 फरवरी तक पूरा करवाने के आदेश दिए। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने महेंद्र द्वारा गांव ममोलाका में श्मशान भूमि गैर कानूनी तरीके से खोदकर तालाब में तब्दील करने संबंधी शिकायत पर सुनवाई करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिए। बैठक में गंगाधर निवासी गांव घर्रोट की जमीन का मुआवजा दिलाने से संबंधित शिकायत पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता द्वारा बताया गया कि यह मामला काफी पुराना है और जमीन का मुआवजा संबंधित भू-अधिकरण अधिकारी, अंबाला द्वारा वितरित किया जाना था। जमीन का मुआवजा बांटने के संबंध में उनके कार्यालय की कोई भूमिका नहीं है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने नगराधीश को जांच करने के निर्देश देते हुए मामला अगली मीटिंग तक के लिए लंबित रख लिया गया।इसके अलावा ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पेंशन न बनने से संबंधित मामलों में संबंधित अधिकारियों को पात्रों की पेंशन बनाने में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। बैठक में बदहाल सडक़ों और रोड पर लगे कूड़े के ढेर संबंधित मामले भी मौजूद लोगों द्वारा उठाए गए, जिन पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने इन समस्याओं का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया।इस मौके पर होडल से विधायक हरिंद्र सिंह, पृथला से विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया, हथीन से विधायक मोहम्मद इसराइल, जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï, पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, जिला परिषद सीईओ जितेंद्र कुमार, एसडीएम संदीप अग्रवाल, एसडीएम रणवीर सिंह, नगराधीश अप्रतिम सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, नगर परिषद होडल की चेयरपर्सन इंद्रेश कुमारी, जिला परिषद चेयरपर्सन के प्रतिनिधि मनोज रावत, वीरपाल दीक्षित व प्रवीन ग्रोवर सहित परिवाद समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।

Related posts

पलवल के दो थाना क्षेत्रों में दो पीड़ितों से 1 करोड़ 50 लाख रूपए की मांगी रंगदारी, क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपितों को धर दबोचा।

Ajit Sinha

पलवल ब्रेकिंग: आज से शुरू होगी हथीन नगर पालिका चुनाव की नामांकन प्रक्रिया, 17 तक रहेगी जारी : उपायुक्त

Ajit Sinha

22 एकड़ भूमि पर विकसित की गई 7 कॉलोनियों में डीटीपी एन्फोर्स्मेंट,पलवल का चला बुलडोजर, अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x