Athrav – Online News Portal
हरियाणा

पलवल :भारत निर्वाचन आयोग की लोकसभा चुनाव की घोषणा,आचार संहिंता लागू हैं,जिले से बोर्ड ,होडिंग को हटाने का कार्य शुरू: डीसी।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट

पलवल: उपायुक्त डा. मनीराम शर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार लोक सभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है, इसलिए संबंधित विभागों व राजनैतिक दलों को जिला में विभिन्न स्थानों से होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर व प्रचार सामग्री हो हटाने के निर्देश दिए गए हैं। 

उपायुक्त सोमवार को ओल्ड कोर्ट परिसर में स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत कर थे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने आम लोगों के लिए सी-विजिल एप शुरू की है, जिसमें वे अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इस एप पर शिकायत मिलने के बाद संबंधित एआरओ को 100 मिनट के अंदर आवश्यक कार्यवाही अमल में लानी होगी। इसी प्रकार मतदाताओं की सुविधा के लिए टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 1950 शुरू कियहा है, जिस पर चुनाव संबंधी सभी जानकारी उपलब्ध रहेंगी। इसी प्रकार आयोग की ओर से सुविधा एप शुरू की गई है, जिस एप के जरिये प्रत्याशियों के लिए परमिशन जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। 

उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना के तहत राजनैतिक दल या प्रत्याशी कोई भी ऐसी गतिविधि में शामिल न हो, जिससे इसका उल्लंघन होता हो। उन्होंने कहा कि इस दौरान राजनैतिक दल या प्रत्याशी धर्म, जाति व समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करने या मतदाताओं को अनैतिक रूप से लुभाने का प्रयास न करें। इससे पहले उपायुक्त ने सिविल अस्पताल, डा. भीमराव अंबेडकर कालेज, हुडा सेक्टर-2, हथीन रोड, नगर परिषद  चौक, नप कार्यालय, आगरा रोड, पंचायत भवन, लघु सचिवालय सहित विभिन्न स्थानों का दौरा किया तथा प्रचार सामग्री को हटवाने संबंधी दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम पलवल जितेंद्र कुमार भी थे। 

Related posts

ब्रेकिंग: हरियाणा प्रदेश में 6737 पुलिसकर्मियों की 1403 टीमों ने की रेड, 505 एफआईआर दर्ज, 982 आरोपित दबोचे-कपूर

Ajit Sinha

हरियाणा: गठबंधन पूरे पांच साल चलेगा, मुंगेरी लाल के हसीन सपने न देखे कांग्रेस – दुष्यंत चौटाला

Ajit Sinha

साइबर फ्रॉड से रहे सावधान: बिजली कटने के फेक मैसेज के लिंक को न करें क्लिक-रणजीत सिंह

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x