Athrav – Online News Portal
अंतर्राष्टीय दिल्ली नई दिल्ली

शादी के दिन हिंदू लड़की को जबरन उठा ले गई पाकिस्तान की पुलिस

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शहर हाला में रविवार को पुलिस ने एक हिंदू लड़की को उसकी शादी के दिन ‘बरामद करने का’ दावा करते हुए अदालत में पेश किया जहां से उसे आश्रय गृह भेज दिया गया. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘कराची में धर्म परिवर्तन कर एक मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह करने वाली बुशरा उर्फ भारती बाई को पुलिस ने हाला में बरामद कर अदालत में पेश किया.’

रिपोर्ट के मुताबिक बैंक कर्मचारी भारती बाई ने दो महीने पहले मुसलमान बनकर शाहरुख मेमन नाम के एक इंजीनियर से कराची के जामिया बिनोरिया में निकाह कर लिया और अपना नाम बुशरा रख लिया था. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नौकरी के दौरान दोनों में प्रेम हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया.बाद में बुशरा उर्फ भारती बाई अपने घर लौटी और उसने शादी की बात छिपाई. उसके माता-पिता ने एक हिंदू लड़के से उसकी शादी तय कर दी.



रविवार को उसकी इस लड़के से शादी होनी थी. इसी बीच, पुलिस अदालत के आदेश पर उसके घर पहुंची और उसे अपने साथ ले जाकर अदालत में पेश किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘बुशरा ने अदालत से कहा कि उसने शाहरुख से स्वेच्छा से शादी की है. वही उसके पति शाहरुख ने निकाहनामा पेश किया.’मामले में हिंदू और मुसलमान समुदाय के प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के कारण अदालत ने लड़की को सोमवार तक के लिए आश्रय गृह भेज दिया.

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव निर्माणाधीन संसद भवन के शीर्ष पर स्थापित राष्ट्रीय चिन्ह का किया अनावरण।

Ajit Sinha

हाथियों का एक अदभुत झुंड सड़कों को पार करके ऊंचाई की तरफ बढ़ते हुए का देखें वायरल वीडियो।

Ajit Sinha

एक मंत्रालय की फर्जी वेबसाइट बनवाकर सरकारी नौकरी देने,15 लाख मैसेज भेज, 27000 लोगों से करोड़ों ठगने वाले 5 ठग अरेस्ट 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!