
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
दिल्ली:केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आजउत्तर प्रदेश के लखनऊ में ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ समारोह को संबोधित किया। केन्द्रीयगृह मंत्री ने ‘एक जनपद – एक व्यंजन’ (One District OneCuisine) योजना की शुरुआत औरसरदार पटेल औद्योगिक क्षेत्र योजना का भी शुभारंभ किया। केन्द्रीय गृह मंत्री ने CMYUVA में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले जनपदों को पुरस्कार प्रदान किए और उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2025-26वितरित किए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकसित भारतके निर्माण का संकल्प लिया है औऱ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार ने भी विकसित उत्तर प्रदेश बनाने कासंकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि जब 15 अगस्त, 2047 को देश की आज़ादी की शताब्दीहोगी तब उत्तर प्रदेश पूर्ण विकसित राज्य बनकर विकसित भारत का एक अहम राज्य बनेगा। शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत की धड़कन और आत्मा है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश भारत के विकास का इंजन भी बनने जा रहा है।

अमित शाह ने कहा कि प्रभु श्रीराम, श्रीकृष्ण, बाबाविश्वनाथ, भगवान महावीर और भगवान बुद्ध ने इस भूमि को पावन किया है। उन्होंने कहाकि आने वाले दिनों में यह प्रेरणा स्थल राष्ट्र की जागृति का स्थल बनने वाला है। उन्होंनेकहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयीकी स्मृति में बना यह प्रेरणा स्थल, दशकों तक देश को दिशा देगा।शाह ने कहाकि पहले इस 65 एकड़ के क्षेत्र में कूड़े का पहाड़ था लेकिन हमारी सरकार ने कूड़ेको कंचन में बदलने की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि आज यह स्थान पूरे उत्तरप्रदेश को प्रेरणा देने वाला स्थान बन गया है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज यहां CMYUVA कार्यक्रम मेंउत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 5 जनपदों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि हरसाल एक लाख युवाओं को पांच लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त और गारंटी मुक्त ऋण देने कीव्यवस्था हुई है और अब तक 1 लाख 30 हज़ार युवाओं को 5 हज़ार 322 करोड़ रुपए का लाभमिल चुका है। उन्होंने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट,वन प्रॉडक्ट योजना सिर्फ उत्तरप्रदेश ही नहीं बल्कि आज पूरे भारत में फैल चुकी है। उन्होंने कहा कि यह सभी कारीगरों , युवाओं,माताओं के लिए रोजगार का साधन बन गया है। शाह ने कहा कि आजयहां पर हर जिले का एक व्यंजन तय कर एक व्यंजन मेला भी लगाया गया है। उन्होंनेकहा कि राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध स्वादिष्ट व्यंजनों को पूरीदुनिया के सामने एक बार फिर से प्रस्तुत करने का काम किया है। अमित शाह ने कहा कि आज शुभांशु शुक्ला, अलख पांडे,रश्मि आर्य और सुधांशु सिंह को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान दिया गया है और इससे निश्चित रूप से कई प्रतिभाशाली लोगों को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने काउत्साह मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज यहां लौह पुरुष सरदार पटेल के नाम पर सरदार पटेल औद्योगिक क्षेत्र का भी शुभारंभ हुआ है, जो उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर वालीअर्थव्यवस्था बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। शाह ने कहा कि सरदारपटेल औद्योगिक क्षेत्र के प्रथम चरण 2025-26 में आज 6 ज़ोन का शिलान्यास हुआ, द्वितीयचरण में 2026-27 में 6 जोन का लोकार्पणऔर 30 जोन का शिलान्यास होगा और 2027-28 में तृतीय चरण में 30 ज़ोन का लोकार्पण और39 जोन का शिलान्यास होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर ज़िले को रोजगार सेयुक्त करने यहां के युवाओं को अपने ही प्रदेश में रोजगार देने की व्यवस्था बनानेके प्रयास हो रहे हैं। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्रीमोदी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ ने जनकल्याण की सभी योजनाओं कोधरातल पर उतारा है। उन्होंने कहा कि एक ज़माने में उत्तर प्रदेश को लेबर सोर्सस्टेट माना जाता था जो आज भारत की इकोनॉमी का फोर्थ स्टेट बन चुका है। उन्होंनेकहा कि विपक्षी सरकारों ने उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य बनाकर रखा था लेकिन हमारीसरकार ने बीमारू राज्य को ब्रेक-थ्रू राज्य बनाकर आज विकास को हर गांव मेंपहुंचाया है। शाह ने कहा कि पिछले 3 साल में उत्तर प्रदेश की कृषि विकास दर17 प्रतिशत रही है और देश के कुल खाद्यान्न उत्पादन में 20 प्रतिशत का योगदानउत्तर प्रदेश का है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज भारत का फूड बास्केट बन चुकाहै और प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा शुरू की गई सारी योजनाएं यहां आज धरातल पर उतरीहैं। गृह मंत्री ने कहा कि राज्य के 62 लाख गरीबों को पक्का घर मिला, 1 करोड़ सेअधिक महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को पेंशन का लाभ मिला है औऱ 550 साल से पूरादेश जिसकी राह देख रहा था, अयोध्या में श्रीराम राम का मंदिर बनाने का काम भी पूराहो गया है। अमित शाह ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ के महानआयोजन ने हमारे सनातन धर्म की ख्याति को दुनिया में पहुंचाने का काम किया है। उन्होनें कहा कि अब उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भी 11 प्रतिशत वृद्धिके साथ देश के अन्य राज्यों के साथ स्पर्धा कर रहा है। उत्तर प्रदेश से आईटी कानिर्यात 82 हज़ार करोड़ रूपए को पार कर चुका है, 2017 से पहले यहां डेटा सेंटर,सेमीकंडक्चर फैक्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक मैनुफैक्चरिंग की कोई कभी कल्पना भी नहीं करसकता था। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश इन सबके लिए एक ड्रीम डेस्टिनेशन बनचुका है। शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को 45 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावमिले हैं जिनमें से 15 लाख करोड़ रुपए की योजनाएं जमीन पर उतारने का काम हो चुकाहै। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति में भी ऐतिहासिकसुधार आया है। डकैती में 94 प्रतिशत, लूट में 82 प्रतिशत की कमी और इस राज्य कोहमारी डबल इंजन सरकार ने सुरक्षित करने का काम किया है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश हर कालखंडमें देश को सुरक्षित करने वाला राज्य रहा है। उन्होंने कहा कि आज फिर से उत्तरप्रदेश में देशभक्ति की लौ जागृत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियांउत्तर प्रदेश का कल्याण नहीं कर सकती, सिर्फ हमारी सरकार कर सकती है। उन्होंने कहाकि केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी जी और राज्य में योगी आदित्यनाथ जी नेउत्तर प्रदेश में विकास की सारी संभावनाओं को तलाशकर इसे विकास की राह पर आगेबढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरे उत्तर प्रदेशमें नेश्नल हाईवे का जाल बिछाने का काम किया है, आज सबसे अधिक एयरपोर्ट उत्तरप्रदेश में हैं और यहीं पर भारत सरकार ने डिफेंस कॉरिडोर भी बनाया है। श्री शाह नेकहा कि योगी सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म किया, कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद कियाऔर हर गरीब के कल्याण के लिए कई योजनाओं को ज़मीन पर उतारा है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

