Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली: यात्रियों के आवागमन हेतु कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर रिकॉर्डतोड़ एस्केलेटरों की सुविधा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों को सुखद यात्रा का अनुभव कराने के सतत् प्रयासों के क्रम में आज कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर 02 नए एस्केलेटरों सहित 09 मेट्रो स्टेशनों पर 10 अतिरिक्त एस्केलेटरों को चालू किया है, जिससे यात्रियों के आवागमन की सुविधा हेतु अकेले कश्मीरी गेट स्टेशन पर ही एस्केलेटरों की रिकॉर्ड संख्या कुल 47 हो गई है। परिचालन में आसान, नवीनतम सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट किए हुए इन नए एस्केलेटरों से यात्रियों को, विशेषकर भीड़भाड़ वाली अवधि के दौरान, बेहतर सहूलियत मिल सकेगी। अन्य स्टेशन जहां यात्रियों की सेवा के लिए आज एक अतिरिक्त एस्केलेटर को चालू किया गया है उनमें रेड लाइन पर रिठाला और ब्लू लाइन पर उत्तम नगर (पूर्व), नवादा, राजौरी गार्डन, शादीपुर, यमुना बैंक, सुभाष नगर और आर. के. आश्रम मार्ग शामिल हैं।

कश्मीरी गेट दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का एकमात्र बहुस्तरीय ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन है जो लाइन-1 (रेड लाइन),लाइन-2 (येलो लाइन) और लाइन-6 (वायलेट लाइन) के बीच इंटरचेंज की सुविधा प्रदान करता है। आज दो और एस्केलेटरों के जुड़ने के साथ, यह भारत का एकमात्र मेट्रो स्टेशन बन गया है, जहां विभिन्न स्तरों पर यात्रियों के आवागमन की सुविधा के लिए अनेक एस्केलेटरों की व्यवस्था है। इस स्टेशन पर मेट्रो नेटवर्क का सबसे लंबा एस्केलेटर है जिसकी ऊंचाई 14.5 मी. है, इससे बड़ा एस्केलेटर मैजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम पर स्थापित है, जिसकी ऊंचाई 15.6 मी. है। इसके अतिरिक्त, वॉयलेट और रेड लाइन पर इंटरचेंज के लिए छह समानांतर एस्केलेटर हैं, जो संभवतः पूरे विश्व भर की मेट्रो के किसी स्टेशन पर इंजीनियरिंग का एक अनोखा नमूना है। दिल्ली मेट्रो अपने नेटवर्क के प्रमुख स्टेशनों पर 22 और एस्केलेटर स्थापित करने जा रही है, जिनमें कश्मीरी गेट के पांच एस्केलेटर शामिल हैं, इससे इस स्टेशन पर एस्केलेटरों की कुल संख्या 52 हो जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य स्टेशन हैं : रेड लाइन : दिलशाद गार्डन, मानसरोवर पार्क, शाहदरा, सीलमपुर, नेताजी सुभाष प्लेस और इन्द्रलोक। येलो लाइन : मॉडल टाउन और छतरपुर।

ब्लू लाइन : राजौरी गार्डन, टैगोर गार्डन, झंडेवालान, राजेन्द्र प्लेस, लक्ष्मी नगर और नोएडा सेक्टर-15 । ग्रीन लाइन : अशोक पार्क मेन। यात्री सेवाओं के लिए इन 22 एस्केलेटरों को स्थापित करके इन्हें चालू करने का कार्य आगामी 5-6 महीने में पूरा होना संभावित है। साथ ही, कुछ प्रमुख स्टेशनों जैसे आदर्श नगर, कीर्ति नगर, नोएडा सेक्टर-16, वैशाली, मुंडका इत्यादि पर मार्च, 2022 तक 32 और एस्केलेटर स्थापित करने की योजना है। फिलहाल, दिल्ली मेट्रो के दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नेटवर्क पर 389 कि.मी. के क्षेत्र में 285 स्टेशनों पर 1100 से अधिक एस्केलेटर स्थापित और चालू हैं।

Related posts

संयुक्त राष्ट्र संघ में बंगाली भाषा को आधिकारिक भाषाओं में से एक भाषा के रूप में मान्यता देने के लिए हम प्रयास करेंगे-अमित शाह

Ajit Sinha

अगले कुछ सप्ताह कोविड-19 के दृष्टिगत काफी सतर्क रहने की जरूरत : डॉ. रणदीप गुलेरिया

Ajit Sinha

लालचौक पर लहराया तिरंगा, राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी और दीपेंद्र हुड्डा भी रहे मौजूद।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!