Athrav – Online News Portal
गुडगाँव चंडीगढ़ राष्ट्रीय हरियाणा हाइलाइट्स

मानेसर में मनाया गया राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का 41वां स्थापना दिवस,स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर की आधारशिला रखी।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: गृह मंत्रालय के अधीन सुरक्षा गार्ड (NSC) ने आज मानेसर में अपना 41वां स्थापना दिवस मनाया। यह सुरक्षा बल भारत की प्रमुख आतंकवाद रोधी एवं संघीय आपात बल है। इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मानेसर पहुंचने पर हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शाह का स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सशस्त्र बलों केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों,राज्य पुलिस संगठनों वरिष्ठ अधिकारियों तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया। समारोह की शुरुआत शौर्य-स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन करने से हुई। इसके पश्चात कंपोजिट हॉस्पिटल पार्क में वृक्षारोपण किया गया, जो वृद्धि, लचीलापन एवं नवप्रेरणा का प्रतीक है। इस अवसर का प्रमुख आकर्षण केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह  द्वारा स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (SOTC) की वर्चुअल आधारशिला का अनावरण था।

यह अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र उक्त सामरिक प्रशिक्षण, आतंकवाद-रोधी अनुकरण एवं अंतर संस्थानिक क्षमता निर्माण हेतु स्थापित किया जा रहा है, जो “वन नेशन, वन रिस्पॉन्स” की राष्ट्रीय संकल्पना के अनुरूप है। यह पहल भारत की आतंकवाद रोधी संरचना को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।  केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की पेशेवर दक्षता, अनुशासन एवं परिचालन उत्कृष्टता की सराहना की। उन्होंने एनएसजी की भूमिका को “फोर्स ऑफ लास्ट रिजॉर्ट के रूप में रेखांकित करते हुए इस बल की आतंकवाद-रोधी ,बंधक मुक्ति, विमान अपहरण- रोधी बम निष्क्रियकरण तथा निकट सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की। उन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति ब्लैक कैट कमांडों के अटूट समर्पण की सराहना की।  अमित शाह ने एनएसजी की वार्षिक क्षमता निर्माण पुस्तिका “ड्यूटी टू शेयर” (Duty to Share) का विमोचन भी किया। इस प्रकाशन में राज्य पुलिस बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों एवं मैत्रीपूर्ण विदेशी देशों के साथ एनएसजी द्वारा किए गए ज्ञान-सांझाकरण  एवं क्षमता निर्माण के प्रयासों का विवरण है। यह प्रकाशन सामूहिक तत्परता एवं समन्वित प्रतिक्रिया की भावना को पुष्ट करता है। कार्यक्रम के अंतर्गत एक संयुक्त परिचालन प्रदर्शन (Operational Demonstration) प्रस्तुत किया गया जिसमें आतंकवाद रोधी एवं हस्तक्षेप क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया।  इसमें काउंटर टेररिस्ट और क्लोज प्रोटेक्शन फोर्स अभ्यास, कॉम्बैट फ्री फॉल , हेलीकॉप्टर स्लिदरिंग, बम निष्क्रियकरण एवं के-9 प्रदर्शन तथा मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स का प्रदर्शन शामिल था। यह प्रदर्शन एनएसजी की दक्षता, तत्परता एवं पेशेवर उत्कृष्टता का सजीव प्रतीक रहा। पिछले एक वर्ष में एनएसजी ने अपने प्रशिक्षण एवं परिचालन ढांचे को सुदृद्ध बनाने के लिए निरंतर आधुनिकीकरण की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाए हैं। इस बल में काउंटर ड्रोन,नाइट ऑपरेशन एवं प्रीसीजन एंगेजमेंट की नई प्रणालियाँ सम्मिलित की गई है। एनएसजी ने राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के साथ संयुक्त अभ्यासों एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से समन्वय को और सुदृढ़ किया है तथा मित्र देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय सहयोग का भी विस्तार किया है। एनएसजी के प्रशिक्षण संस्थानों को उत्कृष्टता के लिए मान्यता प्राप्त हुई है जो इसे राष्ट्रीय एवं वैश्विक आतंकवाद रोधी प्रशिक्षण का एक प्रमुख केंद्र बनाती है। बम निष्क्रियकरण एवं काउंटर आईईडी के क्षेत्र में उत्कृष्टता केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त एनएसजी प्रशिक्षण केंद्र ने ISO-9001 प्रमाणन प्राप्त किया है तथा कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रशंसा प्राप्त की है। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक बृहगू श्रीनिवासन, आईपीएस ने बल के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों की पेशावर दक्षता,कर्तव्यनिष्ठता एवं उच्च परिचालन मानक क्षमता की सराहना की। उन्होंने बल के मनोबल , तत्परता एवं अनुकूलशीलता की प्रशंसा करते हुए यह पुनः पुष्टि की कि  एनएसजी राष्ट्र की सेवा में निरंतर आधुनिकीकरण के समन्वय एवं अंतर-संस्थानिक सहयोग को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान एवं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री  अमित शाह के साथ सामूहिक फोटोग्राफ से हुआ।

Related posts

नाईट क्लब में छेड़छाड़ करने व मारपीट करने के मामले में क्लब का मैनेजर व बाउंसरों सहित 7 आरोपी अरेस्ट

Ajit Sinha

हरियाणा राज्य के 23 हजार से अधिक नम्बरदारों को ‘आयुष्मान भारत योजना’ के अंतर्गत कवर करने का निर्णय

Ajit Sinha

मां नैना और पिता अजय संग नामांकन भरने पहुंचे दुष्यंत चौटाला

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x