Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

देश की उन्नति के लिए मोदी का दोबारा प्रधानमंत्री बनना जरुरी: कृष्णपाल गुर्जर

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है और उन्नति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य और देश की तरक्की के लिए मोदी का दोबारा प्रधानमंत्री बनना जरूरी है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष कभी नहीं चाहता देश आगे बढ़े इसलिए सारे दल एकत्रित होकर मोदी को रोकने का षडय़ंत्र रच रहे हैं। गुर्जर शनिवार को अपने चुनावी अभियान के तहत हथीन के गांव रेहराना, टीकरी ब्राह्मण,बमरौला जोगी, कलसाडा, अहरवां, मडनाका, रुपडाका, उटावड, मलूका, आली ब्राह्मण, बहीन आदि गांवों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने कृष्णपाल गुर्जर का फूल मालाओं एवं पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत कर उन्हें अपना खुला समर्थन देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास किया जा रहा है, आज गांवों में भी लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है, जिससे अब फरीदाबाद के गांव आधुनिक व स्मार्ट बनते जा रहे है।



उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश की एकता व अखंडता से जुड़ा हुआ है। एक तरफ 70 सालों का झूठ है, जबकि दूसरी तरफ देश की एकता, सुरक्षा व आर्थिक मजबूती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 70 सालों में तो गरीबी मिटा नहीं पाई लेकिन अब लोगों को बरगलाने के लिए गरीबी हटाने का नारा दे रही है, जबकि सच्चाई यह है आजादी के बाद सबसे ज्यादा कांग्रेस सत्ता में रही,अगर वह नीति और नीयत से काम करती तो गरीबी कब की हट गई होती,लेकिन कांग्रेस ने केवल भ्रष्टाचार, जातिवाद के साथ-साथ समाज को बांटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पलवल, होडल,हथीन इन तीनों ही विधानसभाओं में जितना विकास पांच सालों में हुआ है,उतना किसी भी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुआ है। बड़ी परियोजनाएं पाइप लाइन मे, जिनके पूरा होने के बाद इन क्षेत्रों का एक नया स्वरुप बनेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अगर वह देश व प्रदेश का समुचित विकास चाहते है तो आगामी 12 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूती प्रदान करें। इस अवसर पर विधायक केहर सिंह रावत, तुलाराम सरपंच, रघुबीर नंबरदार, अजीत सिंह, चौ. रफीक, मास्टर हुसैन, हाजी बसरुद्दीन, रतन सरपंच, रामप्रसाद सरपंच, जोगिन्द्र, लेखराज चेयरमैन, खुशीराम पटवारी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts

फरीदाबाद :रोटरी क्लब फ़रीदाबाद ईस्ट ने लिंगाया विद्यापीठ के साथ मिल कर लिंगाया विद्यापीठ के फ़ाउंडेशन डे पर एक ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: सबसे बड़ी कुश्ती 31000 रुपए की पहलवान जोंटी व पहलवान मोहित फोगाट के बीच हुई दोनों बराबरी पर छूटे।

Ajit Sinha

200 से ज्यादा युवा वकीलों को निःशुल्क भेंट की कई महत्वपूर्ण कानूनी किताबें: पराशर

Ajit Sinha
error: Content is protected !!