अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
महंगी गाड़ी का विज्ञापन दिखा कर व ग्राहक से नकद एडवांस रकम लेकर ठगी करने और ऐसों आराम से जिंदगी गुजारने वाले लिव- इन- रिलेशनशिप में सेक्टर -77 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले एक महिला व पुरुष को साइबर थाना क्राइम पश्चिम गुरुग्राम की टीम ने आज शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम जगमीत सिंह उर्फ सूरज लांबा और अमृता कौर है। इन पर ठगी के लगभग आधा दर्जन से अधिक ठगी के मुकदमे दर्ज है , और कई बार जेल भी जा चुके है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 1. 4.2025 को एक व्यक्ति ने थाना साइबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि उसके पास एक फोन कॉल आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आप महंगी गाड़ी/ फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीदना चाहते है फिर उसने एक लोकेशन दी और एक गाड़ी दिखाई और गाड़ी बेचने के लिए डील होने पर 50 हजार रुपए एडवांस में मांगे तो उसने रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसी प्रकार गाड़ी की पेमेंट्स के बहाने उसे विश्वास में लेकर उससे रुपए ठग लिए। इस शिकायत पर थाना साइबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा अंकित किया गया।
एसीपी साइबर क्राइम गुरुग्राम प्रियांशु दीवान HPS के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम पश्चिम गुरुग्राम के इंचार्ज संदीप कुमार की टीम ने 1 महिला सहित कुल 2 आरोपितों को गत वीरवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम. जगमीत सिंह उर्फ सूरज लांबा निवासी सेक्टर -77, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) व अमृता कौर निवासी पालम हिल्स सेक्टर-77, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) हैं। आरोपितों को आज अदालत के सम्मुख पेश करके 2 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। उनका कहना है कि आरोपितों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपित जगजीत सिंह व अमृता कौर लिव इन रिलेशनशिप साथ पालम हिल्स, सेक्टर-77 किराए के फ्लैट पर रहते है व 50 हजार रुपए मासिक किराया देते है। तथा ठगे गए पैसे से ऐसों आराम की जिंदगी व्यतीत करते थे। आरोपित ओएलएक्स पर महंगी गाड़ियों के विज्ञापन देखकर उस गाड़ी मालिक से संपर्क करके उससे कुछ रुपए देकर और बुकिंग करके उस विज्ञापन को ओएलएक्स से हटवा कर खुद मालिक बनकर उसका ओएलएक्स पर विज्ञापन करते है और खरीदने वाले व्यक्ति को गाड़ी दिखा कर उससे रुपए की ठगी कर लेते है व ठगी का रुपए किसी ज्वेलर्स के खाते में डलवा कर उससे ज्वैलरी खरीदकर दिल्ली में किसी ज्वैलर्स को बेच देते। आरोपित महिला भी साइबर फ्रॉड करने में योजना बनाने व ओएलएक्स पर विज्ञापन डालने का काम करती है।आरोपितों के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपित जगजीत सिंह इनोवा गाड़ी की ठगी करने के कारण 30 दिन जिला जेल भोंडसी में बंद रहा है व फॉर्च्यूनर गाड़ी की ठगी करने के कारण 45 दिन जालंधर जेल, पंजाब में बंद रहा है। आरोपित पर साइबर फ्रॉड/ठगी करने के 6 मुकदमा अंकित है। पुलिस टीम द्वारा आरोपितों को 2 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। आरोपितों से गहनता से पूछताछ करने मुकदमा में बरामदगी की जाएगी। अनुसंधान जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments