Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

साउथ रेंज रेवाड़ी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहनों के चालान कर एक करोड़ से अधिक का जुर्माना,1435 वाहनों को इंपाऊंड किया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चण्डीगढ:हरियाणा पुलिस द्वारा साउथ रेंज रेवाड़ी में पड़ने वाले चारों जिलों की पुलिस ने लॉकडाउन की सख्ताई से पालना कराते हुए बड़ी कार्रवाई की है। रेवाड़ी,पलवल, नूंह व महेन्द्रगढ़ जिलों की पुलिस ने कुल 1435 वाहनों को इपाऊंड किया है और एक करोड़ 10 लाख 61 हजार 800 रुपए के चालान भी किए है। इतना ही नहीं चारों जिलों की पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत 78 मामले दर्ज करते हुए 65 लोगों को गिरफ्तार कर 21 हजार 624 शराब की बोतलें भी बरामद की है। वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में 199 एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें धारा 188 के तहत 300 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं इन सबके बीच लॉकडाउन के दौरान नूहं पुलिस ने 2.4 किलो ग्राम हेरोइन के साथ तीन विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है।
हेरोइन की कीमत करोड़ों रुपए में है। जिला पलवल व नूहं में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने पर दोनों जिलों में पुलिस द्वारा ओर अधिक सख्ताई से लॉकडाउन की पालना कराई जा रही है.साउथ रेंज रेवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डा.आर.सी मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही रेवाड़ी रेंज के चारों जिलों की पुलिस ने लॉकडाउन की पालना कराने के लिए बेहतरीन तरीके से काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारे पुलिस के जवान बगैर डरे और थके हुए 24-24 घंटे ड्यूटी कर रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट है। इस बीमारी की रोकथाम में लॉकडाउन बहुत अहम कदम है और लॉकडाउन की पालना करना पुलिस का काम है। चारों जिलों की पुलिस ने लॉकडाउन की सख्ताई से पालना कराई है। उन्होंने कहा कि जब लॉकडाउन है, जनता को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए। बहुत जरूरी हो तभी घर से एक व्यक्ति बाहर निकलकर सामान लाने के लिए जा सकता है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डा.आरसी मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान रेवाड़ी,पलवल,नूंह व महेन्द्रगढ़ पुलिस ने बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए चालान किए है और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है।

Related posts

रोहतक :युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ने किया पार्टी कार्यालय का उद्घाटन,भाजपा सरकार में देश व प्रदेश बेरोजगारी में सबसे आगे: दुष्यंत चौटाला

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने आज फिर से 17 जिलों में इंटरनेट सेवाओं बंद करने की अवधि अगले 24 घंटों के लिए और बढ़ा दी हैं।  

Ajit Sinha

बंद घरों की रेकी कर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन बदमाश और सुनार अरेस्ट  

Ajit Sinha
error: Content is protected !!