Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली

ताक पर लॉकडाउन: शाही अंदाज में हुई पूर्व पूर्व सीएम कुमार स्वामी के बेटे की शादी

कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में इस वक्त लॉकडाउन लागू है. लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है, कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हो रहा है. लेकिन इन सब पाबंदियों से इतर शुक्रवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी की शादी हुई. बेंगलुरु के राम नगर में बड़े शाही तरीके से निखिल की शादी हुई, जहां पर मीडिया के जाने की भी पाबंदी की गई थी.शादी को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं, क्योंकि एक तरफ जहां पर देशभर में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया जा रहा है. वहां पर दूसरी ओर इस तरह का वीवीआईपी ट्रीटमेंट देखने को मिल रहा है.

एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल ने कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे एम. कृष्णप्पा की भतीजी रेवती से शादी की है. रामनगर के एक फार्म हाउस में शाही शादी का आयोजन किया गया, भले ही मीडिया को जाने की इजाजत ना दी गई हो. लेकिन वेन्यू पर करीब 30-40 गाड़ियों का जमावड़ा जरूर देखा गया .स्थानीय पुलिस का कहना था कि परिवार की ओर से कुछ गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर दिए गए थे, सिर्फ उन्हीं गाड़ियों को कार्यक्रम में जाने की इजाजत दी जा रही है. गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइन्स जारी की थीं, उसके अनुसार इस दौरान किसी भी बड़े कार्य क्रम के आयोजन को मंजूरी नहीं दी जानी है. हालांकि, जब एचडी कुमारस्वामी से इस बारे में सवाल हुआ था तो उन्होंने कहा था कि शादी को लेकर उनके पास सभी तरह की परमिशन हैं. इसके अलावा डॉक्टरों से भी कई तरह की सलाह ली गई हैं.

Related posts

कचरा मुक्त प्रबंधन के लिए ओडीएफ डब्बल प्लस और 3 स्टार रेटिंग लेने वाला प्रदेश का पहला शहर बना नोएडा

Ajit Sinha

भाजपा किसान मोर्चा 10 अप्रैल को देशभर में जिला स्तर पर किसान सभा/सम्मेलन आयोजित करेगा- राजकुमार चाहर

Ajit Sinha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में ‘पीएम विश्वकर्मा’ का उद्घाटन किया-लाइव सुने

Ajit Sinha
error: Content is protected !!