अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
दिल्ली पुलिस की NR-II क्राइम ब्रांच की टीम ने आज एक हत्या के सनसनीखेज वारदात के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम क्षेत्रपाल उर्फ सागर, पिता का नाम पप्पू सिंह, निवासी शाहबाद डेयरी, दिल्ली (उम्र 19 वर्ष) है, यह आरोपित पिछले 10 महीने से लगातार फरार चल रहा था। इस मामले में सनी नामक युवक की 10 व्यक्तियों द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें यह आरोपित भी शामिल था।
डीसीपी क्राइम ब्रांच , हर्ष इंदौरा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 30.06.2024 को लगभग 10:15 बजे रात, सनी (उम्र 28 वर्ष), निवासी शाहबाद डेयरी, दिल्ली को उसके परिजनों द्वारा बीएसए अस्पताल, रोहिणी, दिल्ली में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि मृतक को प्राइवेट पार्ट्स सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से कई वार किए गए थे। यह मामला एफआईआर संख्या 480/2024, दिनांक 30.06.2024 को धारा 302/147/148/149/34 IPC एवं 25/27 आर्म्स एक्ट, थाना शाहबाद डेयरी के अंतर्गत दर्ज किया गया। स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें यह खुलासा हुआ कि अजय उर्फ मोदी की मृतक सनी से पुरानी रंजिश थी। अजय और उसके साथियों ने मिलकर सनी को बेरहमी से पीटा और चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। उनका कहना है कि NR-II क्राइम ब्रांच, सेक्टर-18, रोहिणी की टीमें दिल्ली एवं एनसीआर के अनसुलझे व अधूरे सुलझे जघन्य मामलों पर काम कर रही थीं। डीसीपी हर्ष इंदोरा के निर्देशानुसार एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें सब इंस्पेक्टर सुखविंदर, सब इंस्पेक्टर पंकज सरोहा,असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुनील, हेड कांस्टेबल प्रवीन बल्याण,हेड कांस्टेबल राज आर्यन, हेड कांस्टेबल अजय, हेड कांस्टेबल सुमित, हेड कांस्टेबल नितिन ,हेड कांस्टेबल नवल और कांस्टेबल योगेंद्र शामिल थे, जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर संदीप स्वामी कर रहे थे और यह टीम एसीपी नरेंद्र बेनीवाल के पर्यवेक्षण में कार्यरत थी।इस दौरान एएसआई सुनील कुमार को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हत्या में संलिप्त आरोपित क्षेत्रपाल उर्फ सागर को पकड़ने के लिए प्रयास किए जाए तो उसको गिरफ्तार किया जा सकता है। आरोपित के सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई और उसके मित्रों व परिजनों की गतिविधियों की गुप्त रूप से निगरानी की गई। तकनीकी निगरानी और स्थानीय सूचना के आधार पर यह पता चला कि आरोपित सुनहरी चौक, शाहबाद डेयरी, दिल्ली में अपने एक मित्र से मिलने आने वाला है। टीम ने वहां जाल बिछाया और क्षेत्रपाल उर्फ सागर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और उसे CrPC की धारा 41.1(ba) के तहत गिरफ्तार किया गया।उनका कहना है कि पूछताछ में आरोपित क्षेत्रपाल उर्फ सागर ने बताया कि उसका साथी अजय उर्फ मोदी की मृतक सनी से पुरानी दुश्मनी थी। घटना के दिन वह अजय और अन्य साथियों गुड्डू,डड्डू, चेतन, दीपक उर्फ दीपु, रोशन, प्रकाश आदि के साथ था। रास्ते में इनकी मृतक सनी से मुलाकात हो गई और बहस शुरू हो गई। बहस के दौरान पहले अजय ने सनी को थप्पड़ मारा और फिर सभी आरोपितों ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद अजय ने चाकू निकालकर सनी पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। सभी आरोपित मौके से भाग निकले। आरोपित क्षेत्रपाल उर्फ सागर ने आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की थी, लेकिन पारिवारिक आर्थिक स्थिति खराब होने और पढ़ाई में रुचि न होने के कारण उसने पढ़ाई छोड़ दी। वह मजदूरी करने लगा और उसके माता-पिता भी एक फैक्टरी में मजदूर हैं। मुख्य आरोपित अजय उर्फ मोदी और अन्य उसके पड़ोसी थे और साथ में शराब पीते थे। अजय की आपराधिक प्रवृत्ति के चलते आरोपित भी इस हत्या में शामिल हो गया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments