Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

साइबर ठगी के शिकार होने पर, बैंक अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर से तुरंत 155260 पर  करें कॉल, पैसा वापिस खाते में आएगा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबादः जिला पुलिस ने आज नागरिकों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए एडवाइजरी जारी की है जिसमे नागरिकों से अपील की गई है कि यदि उनके किसी व्यक्ति द्वारा ठगी से उनके बैंक खाते से पैसे निकाल लिए गए हैं तो देरी नहीं करते हुए तुरंत प्रभाव से उस बैंक खाते से लिंक किए गए मोबाइल नंबर से गृह मंत्रालय द्वारा जारी 155260 नंबर पर फोन करें। जिस खाते में रकम गई है बैंक द्वारा उस खाते को सीज करके राशि वापस आपके बैंक खाते में आएगा ।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आजकल कुछ नकली मैसेज साइबर अपराधियों के द्वारा चलाए जा रहे है। कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न वित्तीय स्कीम के नाम पर साइबर फ्रॉड में बढ़ोतरी हुई है। के.वाई.सी कराने को लेकर मैसेज जारी किए जा रहे है मैसेज में 24 घंटे का वक्त दिया जाता है और लिखा होता है कि अगर 24 घंटे में के.वाई.सी नहीं कराई तो आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। साइबर अपराधी मैसेज में के.वाई.सी कराने के लिए अपने किसी साथी का मोबाईल फोन नंबर भी देते है ताकि सॉफ्ट टारगेट को चुन शिकार बना कर उन्हें ठगा जा सके। मैसेज में दिए गए नंबरों पर जब उपभोक्ता उन नंबरों पर फोन करता है तो साइबर ठग उनको के.वाई.सी कराने का झांसा देकर उपभोक्ता को Anydesk, Quick support and Teamviewer एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहते है जैसे ही उपभोक्ता अपने मोबाइल फोन में उपरोक्त एप्लीकेशन डाउनलोड करते है तो साइबर अपराधी मोबाइल फोन को अपने मोबाइल से ऑपरेट कर पैसे निकाल लेते है।

आपको बता दें कि Anydesk, Quick support and Team Viewer एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद इसके जरिये दूर बैठा व्यक्ति किसी अन्य का मोबाइल फोन को आपरेट कर सकता है।

ध्यान देने योग्य बातें

इस तरह के साइबर अपराधी मैसेज भेजने के लिए मोबाईल फोन का इस्तेमाल करते है। जबकि कंपनी का अपना सिस्टम होता है। पेमेंट गेटवे कंपनी मैसेज भेजने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करती है। भेजे गए मैसेज में भी साइबर अपराधी मोबाइल नंबर देते है जबकि कंपनी ऑफिस के लिए लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल करती है और कंपनी मैसेज में मोबाइल नंबर का जिक्र नहीं करती है। साइबर अपराधी के द्वारा किए गए मैसेज में अंग्रेजी व्याकरण की काफी खामियां होती है जैसे की बिना वजह कैपिटल लेटर का इस्तेमाल करना और बेतरतीब तरीके से फुल स्टॉप, कोमा लगाना इत्यादि।

एडवाइजरी

जब भी आप के.वाई.सी से संबंधित मैसेज प्राप्त करते है कि आपका अकाउंट 24 घंटे के अंदर बंद कर दिया जाएगा तो घबराएं नही। इस तरह के किसी भी मैसेज और कॉल का जवाब ना दें और इनके साथ अपने किसी भी गोपनीय चिजों को साझा ना करें।

अगर किन्हीं कारणों से आपका अकाउंट पेमेंट गेटवे कंपनी जैसे कि पेटीएम, फोनपे, पेज एप्प, गूगल पर इत्यादि द्वारा बंद कर दिया जाता है तो कंपनी के कस्टमर सर्विस नंबर पर ही कॉल कर इसकी जानकारी लें। साइबर अपराधियों से सावधान रहे। कहीं भी पैसा भेजने से पहले वेरीफाई करें। साइबर ठग आपकी मेहनत की कमाई को हड़पने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे है। बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी लेने के लिए बैंक विजिट करें।

Related posts

फरीदाबाद : सूरजकुंड थाना पुलिस ने योगा शिक्षिका से बदसूलकी के मामले में तीन बदमाशों के मुकदमा दर्ज किया,गिरफ्तार होंगें।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और भाजपा द्वारा किया गया उपवास जनता का ध्यान भटकाने के लिए रखा गया है,चौ. महेंद्र प्रताप

Ajit Sinha

फरीदाबाद: दिल्ली -एनसीआर में रहने वाले लोग जाम में फंसने से बचे, अपने घरों से जरा संभल कर निकले।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x