Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य हरियाणा

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 58 शहरी प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 42 लाख रूपए कायाकल्प पुरस्कार प्रदान किए हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चण्डीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री  अनिल विज ने आज स्वच्छता, चिकित्सा व आचरण में बेहतर पाए गए 58 शहरी प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 42 लाख रूपये के कायाकल्प पुरस्कार प्रदान किए हैं। विज ने आज यहां विडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से 17 जिलों के 58 स्वास्थ्य केन्द्रों को यह पुरस्कार प्रदान किए। इसके लिए प्रदेश में 5 कलस्टर बनाए गए थे। इनमें से 55 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा एक एफआरयू शामिल है। इसके लिए विजेता को 2 लाख, पहले रनर अप को 1.50 लाख, एफआरयू को एक लाख व प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए 50 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई है।         

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि गुरुग्राम जिला में सबसे ज्यादा 13.50 लाख रुपए की पुरस्कार राशि वितरित की गई। इसी प्रकार, अम्बाला जिला में 4.50 लाख, झज्जर में 4.50 लाख, यमुनानगर में 3.50 लाख, पानीपत में 3.50 लाख, कुरुक्षेत्र में 3 लाख, रेवाडी में 2.50 लाख, सोनीपत में 1.50 लाख ,फरीदाबाद में 1.50 लाख, करनाल में 1 लाख, पंचकूला में 1 लाख, भिवानी में 1 लाख, पलवल में 50 हजार तथा रोहतक जिला में 50 हजार की अवार्ड राशि दी गई है। इसके अतिरिक्त कैथल, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद व जींद सहित 5 जिले पुरस्कार जीतने से वंचित रह गए।          

विज ने विजेता सिविल सर्जन को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए हमें अपनी पूरी तैयारी रखनी चाहिए अन्यथा प्रतिस्पर्धा में पिछडने वाले जिलों की नेगिटिव मार्किंग होगी। उन्होंने कहा कि सभी पी.एच.सी, सी.एच.सी व सरकारी अस्पतालों में साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखें। अस्पतालों में सभी प्रकार की सुविधाएं लोगों को देना ही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि राज्य के सभी अस्पताल एनएबीएच प्रमाण पत्र युक्त हों ।बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  राजीव अरोड़ा व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा के मिशन निदेशक प्रभजोत सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम ने आज 15 साल पुरानी शिकायतों पर छज्जा तोड़नें की कार्रवाई की, हंगामा ।

Ajit Sinha

राज्य सरकार ने एक्सटेंशन लेक्चरर की मासिक मानदेय में वृद्धि करने की मंजूरी दी

Ajit Sinha

सब्जियों के बीच में छिपाकर शराब ले जाई जा रही 80 पेटी शराब बरामद, कीमत 20 लाख रूपए, दो अरेस्ट, एक फरार

Ajit Sinha
error: Content is protected !!