Athrav – Online News Portal
हरियाणा

हरियाणा:राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने आज आईएफएस आलोक वर्मा को दिलाई शपथ, लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष बने।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने आज  आलोक वर्मा, आईएफएस को हरियाणा लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के तौर पर शपथ दिलाई। यहां हरियाणा राजभवन में आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में आलोक वर्मा ने निष्ठ, पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष  ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा के शिक्षा मंत्री  कंवर पाल, हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन एवं विधायक रणधीर सिंह गोलन, विधायक  कमल गुप्ता,मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल ओएसडी नीरज दफ्तुआर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, हरियाणा प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग के

अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील कुमार गुलाटी,सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  पी.के.दास,लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  आलोक निगम, विज्ञान एवं तकनीक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  अमित झा, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस.एन.राय,स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  महावीर सिंह, विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल, राज्यपाल की सचिव श्रीमती जी. अनुपमा, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव  विजयेंद्र कुमार के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी, मुख्यमंत्री के ओएसडी  भूपेश्वर दयाल, मुख्यमंत्री के एडीसी डॉ. रजनीश गर्ग, हरियाणा लोक सेवा आयोग के विभिन्न सदस्य तथा नवनियुक्त अध्यक्ष श्री आलोक वर्मा के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।

Related posts

कार्यकर्ता संपर्क बनाएं और जन-जन को पार्टी से जोड़ें-मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: फरीदाबाद स्थित सीजीओ कॉम्पलैक्स ऑफिस में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी 20000 रूपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

Ajit Sinha

झूठ, फूट और लूट की राजनीति के दिन लद गए – दीपेंद्र हुड्डा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!