Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

हरियाणा:17 बाल कैदियों ने तीन जेल वार्डनों पर कातिलाना हमला कर,चाबी छीने और गेट खोल कर हुए फरार, केस दर्ज

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
हिसार में मौजूद एक बाल सुधार गृह में बाल कैदी हिंसा पर उतारू हो गए.यहां पर बाल कैदियों ने सुधार गृह के सुरक्षा गार्डों और अधिकारियों पर हमला कर दिया और फरार हो गए. खबर के मुताबिक कुल 17 बाल कैदी यहां से फरार हुए हैं, इनमें से 8 नाबालिग कैदी हत्या के आरोपी हैं. यह घटना कल शाम 7 बजे की हैं। पुलिस के मुताबिक इन बाल कैदियों ने जेल के तीन वार्डन पर हमला करके उनसे गेट की चाबियों को छीन कर फरार हो गए। इस संबंध में सदर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं। पुलिस की माने तो अभी सभी बाल कैदियों की सरगर्मी से तलाश कर रहीं हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिग कैदियों ने सुधार गृह के प्रवेश द्वार पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर दिया और फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक ये घटना सोमवार शाम की है.जो अन्य नाबालिग कैदी फरार हुए हैं उनपर चोरी, और डकैती के आरोप हैं. पुलिस का कहना है कि फरार ज्यादातर नाबालिग कैदी रोहतक, झज्जर, और हिसार के रहने वाले हैं. इनका पता लगाने के लिए हरियाणा पुलिस ने टीम गठित कर दी है.

Related posts

सेवानिवृत्त वायुसेना अधिकारी से ट्रेडिंग के नाम पर ₹49.28 लाख की ठगी करने वाले पांच आरोपित पकड़े गए।

Ajit Sinha

चंडीगढ़: तहसीलदार पर इंतकाल दर्ज करने में देरी पर लगाया 20-20 हजार जुर्माना

Ajit Sinha

जिला पुलिस में तैनात 39 सिपाही पदोन्नत होकर बने मुख्य सिपाही, डीसीपी सुरेन्द्र पाल सिंह ने दी बधाई।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!