Athrav – Online News Portal
खेल फरीदाबाद

हर्ष गिल ने 91 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक दिला कर अपने राज्य और जिले का नाम रोशन किया

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के हर्ष गिल ने 91 किलोग्राम भार वर्ग में तीसरी यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप जोकि 8 जून से 15 जून तक रुद्रपुर( उत्तराखंड )में हरियाणा को एकलौता स्वर्ण पदक दिला कर अपने राज्य तथा जिले का नाम रोशन किया। इस साल यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा का सिर्फ एक स्वर्ण पदक आया है जिस पर हर्ष गिल ने कब्जा किया तथा भारतीय सेना ने 8 स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया। हर्ष गिल ने 91 किलोग्राम भार वर्ग में सेमी फाइनल में भारतीय सेना के मुक्केबाज अमन को 5-0 से हराया तथा फाइनल में दिल्ली के मुक्केबाज सत्येंद्र रावत को 5-0 से हराया

हर्ष गिल पिता का नाम लखविंदर गिल फरीदाबाद सेक्टर 11 का रहने वाला है इससे पहले हर्ष गिल कई बार राष्ट्रीय सतर पर काफी पदक हासिल किए है। हर्ष गिरने स्कूल नेशनल गेम्स 2018 असम में हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता । ओपन नेशनल 2018 चंडीगढ़ मैं रजत पदक हासिल किया। ऑल इंडिया साईं नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2018 रोहतक में हुई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। खेलो इंडिया गेम्स 2018 दिल्ली में रजत पदक हासिल किया । स्कूल नेशनल गेम्स 2017 देहरादून में कांस्य पदक हासिल किया तथा हर्ष गिल गवर्नर के द्वारा 2018 में गवर्नर पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं



अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा जोकि द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सिंग कोच को हर्ष गिल पर पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में वह भारत देश का नाम भी रोशन करेगा । उन्होंने कहा कि हर्ष गिल एक अच्छा खिलाड़ी है और जिस तरह से वह लगातार नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रदर्शन कर रहा है उसको देखते हुए वह ओलंपिक में भी भारत के लिए पदक जीतेगा। उन्होंने बताया की हर्ष गिल 1 जुलाई से 7 जुलाई तक जर्मनी में होने वाली अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेगा और भारत के लिए पदक हासिल कर देश का नाम रोशन करेगा और आने वाली यूथ ओलंपिक और यूथ एशियन गेम्स में भारत के लिए पदक जीतकर अपने देश का नाम रोशन करेगा।

Related posts

फरीदाबाद : एक कंपनी में महिला स्टाफ की लात -घूसों से जमकर की पिटाई,पुलिस महिला को बचा कर लाइ ,महिला पुलिस जांच कर रहीं।

Ajit Sinha

चंडीगढ़: नंबरदारों को सरकार देगी 9 हजार कीमत का मोबाइल- दुष्यंत चौटाला

Ajit Sinha

फरीदाबाद :पुलिस कमिश्नर अभिताभ सिंह ढिल्लो ने जिले के थानों व चौकियों से103 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किए हैं,लिस्ट पढ़े ।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!