अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:डिजिटल अरेस्ट की जा रही 6 करोड़ रुपए की ठगी की एक्सिस बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर ने अपने विवेक व सूझबूझ से रोकी, इसके लिए पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने आज 20000 रुपए नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है सम्मानित रिलेशनशिप मैनेजर का नाम मीत सबरवाल हैं। शिकायत कर्ता को सीबीआई,मुंबई पुलिस ऑफ़िसर बताकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया था। जब वे दो अलग -अलग बैंक खाते में 44 लाख रुपए ट्रांसफर हुए तो उपरोक्त एक्सिस बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर मीत सबरवाल को शक हुई तो,वह अपने विवेक एवं सूझबूझ से रोक दिया।
प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 18 नवम्बर -2025 को एक व्यक्ति ने थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि उसके पास एक फोन कॉल आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको मुंबई पुलिस का अफसर बताया व बाद में अन्य लोगों से संपर्क करवाया जो अपने आपको सीबीआई व मुंबई पुलिस के बड़े अफसर बता रहे थे, उन्होंने उसके (शिकायतकर्ता) मोबाइल नंबर व आधार कार्ड गैर कानूनी कार्य में प्रयोग होना बताकर उसके खिलाफ मुकदमा होने का भय दिखाया तथा उसे डिजिटल अरेस्ट करके उससे रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इस शिकायत पर थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा अंकित किया गया।उनका कहना है कि थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में तैनात मुख्य सिपाही कर्मवीर ने साईबर अपराधों द्वारा ठगी गई राशि को होल्ड कराने/ठगों के बैंक खातों को फ्रीज कराने के लिए तत्परता से कार्रवाई की गई और आगामी अनुसंधान किया गया तो ज्ञात हुआ कि शिकायकर्ता को साईबर ठगों द्वारा फोन के माध्यम से संपर्क करके अपने आपको मुंबई पुलिस व सीबीआई के अफसर बताया गया व उसका (पीड़ित/शिकायतकर्ता) मोबाईल नंबर और आधार कार्ड का प्रयोग गैर- कानूनी कार्य में प्रयोग होने का डर दिखाते हुए उसके घर पर ही डिजिटल अरेस्ट कर लिया तो शिकायतकर्ता ने डर से अपने 5 करोड़ 90 लाख रुपए के म्यूचुअल फंड रिडीम करके बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर कर लिया जो 3 दिन के अंदर बैंक खाते में म्यूचुअल फंड की राशि बैंक खाते में ट्रांसफर होनी थी। दिनांक 11.11.2025 को 20 लाख रुपए (SBI गोलमुरी जमशेदपुर, झारखण्ड ब्रान्च में) व दिनांक 12.11.2025 को 44 लाख रुपए (एक्सिस बैंक बांद्रा, मुम्बई ब्रांच में) सहित कुल 64 लाख रुपए ट्रांसफर करवाकर उससे ठगी कर ली।उनका कहना हैं कि शिकायतकर्ता का बैंक खाता एक्सिस बैंक, गुरुग्राम में था, इस बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर मीत साबरवाल (बैंक मैनेजर, एक्सिस बैंक शाखा गैलेरिया मार्केट, गुरुग्राम) को उपरोक्त बैंक ट्रांजेक्शन पर संदेह हुआ तब जो राशी (44 लाख रुपए) जिस बैंक खाते (शाखा बांद्रा मुंबई एक्सिस बैंक) में तथा 20 लाख रुपए (SBI गोलमुरी जमशेदपुर, झारखण्ड ब्रान्च में) ट्रांसफर हुए थे उसको बैंक रिलेशनशिप मैनेजर मीत द्वारा अपने विवेक व समझबूझ से कार्य करते हुए ट्रांजेक्शन्स को संबंधित बैंक मैनेजर्स से बात करके दिनांक 13.11.2025 होल्ड किया गया और शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी के बैंक खाते को फ्रिज किया। जब रिलेशनशिप मैनेजर ने शिकायकर्ता/पीड़ित से संपर्क किया गया तो शिकायकर्ता से डर के मारे फोन नहीं उठाया। दिनांक 18.11.2025 को शिकायतकर्ता द्वारा बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर मीत साबरवाल को फोन के माध्यम से संपर्क किया तब रिलेशनशिप मैनेजर द्वारा ट्रांजेक्शन के बारे में पूछा तो शिकायतकर्ता शुरुआत में डर के मारे कुछ नही बता रहा था, परन्तु जब शिकायकर्ता को विश्वास में लेकर पूछा तो उसने रिलेशनशिप मैनेजर श्री मीत साबरवाल को डिजिटल अरेस्ट करके ठगी के बारे में बताया तो रिलेशनशिप मैनेजर के कहने और मोटिवेट करने पर पीड़ित/शिकायकर्ता द्वारा थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में शिकायत दी गई।पुलिस टीम को शिकायत मिलते ही निरीक्षक अमित कुमार प्रबंधक, थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम के नेतृत्व में मुख्य सिपाही कर्मवीर द्वारा कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता के बैंक खाते से ट्रांसफर हुई राशि के संबंधित एक्सिस बैंक बांद्रा शाखा, मुंबई से संपर्क किया तो बांद्रा के बैंक मैनेजर ने बताया कि खाता धारक फोन करके उन पर दबाव बना रहा है कि उसके फ्रीज हुए बैंक खाते को अनफ्रीज/होल्ड करें, जिस पर पुलिस टीम द्वारा उन्हें सुनिश्चित कराया कि पुलिस द्वारा बैंक खाता फ्रीज कराने के लिए बैंक को मेल की जा चुकी है, अतः यह बैंक खाता अनफ्रीज ना करें और इस सम्बन्ध में खाताधारक या कोई भी अन्य व्यक्ति जानकारी प्राप्त करना चाहे तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें।

उनका कहना है कि बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर मीत साबरवाल पिछले 07 वर्ष से एक्सिस बैंक ग्लेरिया मार्केट, गुरुग्राम शाखा में कार्यरत है व इनकी कुशल कार्यशैली, अच्छे अनुभव से शिकायकर्ता के बैंक खाते से हुई ट्रांजेक्शन को होल्ड कराकर साईबर ठगों द्वारा की गई। ठगी की वारदात को आसानी से पुलिस टीम द्वारा निष्क्रय कराया जा सका। विकास अरोड़ा IPS,पुलिस आयुक्त,गुरुग्राम ने आज शुक्रवार को बैंक रिलेशनशिप मैनेजर मीत साबरवाल की कार्य कुशलता, उनके विवेक व समझबूझ की सराहना करते हुए उन्हें 20 हजार रुपयों का ईनाम व प्रसंशा-पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान नीरज जैन (सर्किल हेड एक्सिस बैंक), परशान्ता राय चौधरी (ब्रांच कन्ट्रोल हेड एक्सिस बैंक DLF, गुरुग्राम), श्रीमती वी. सीतालक्ष्मी (ब्रांच हेड एक्सिस बैंक DLF, गुरुग्राम) व अश्विनी अरोड़ा (ऑपेरशन हेड एक्सिस बैंक DLF, गुरुग्राम) उपस्थित रहे।उपरोक्त सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त राशि को पीड़ित के बैंक खाते में रिफंड कराने के लिए कल दिनाँक 19.11.2025 को सुपरदारी के लिए कार्रवाई कराई गई है, जल्दी ही पीड़ित से ठगे गए रुपए पीड़ित के बैंक खाते में रिफंड हो जाएंगे।
previous post
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

