Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गुरुग्राम ब्रेकिंग:सावधानियां रखने और लाइनों की मेंटेनेंस की ट्रेनिंग दी।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:आज दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के टेक्निकल स्टाफ को सावधानियां रखने और लाइनों की मेंटेनेंस की ट्रेनिंग दी गई। हरियाणा पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक वीरेंद्र सिंह मान ने स्थानीय सेक्टर 45 डीपीएस के ऑडिटोरियम में यह ट्रेनिंग दी। उन्होंने सभी कर्मचारियों को विस्तार से पीपीटी के माध्यम से सतर्कता बरतने और लाइनों की मेंटेनेंस के महत्व और इसके लाभ के बारे में अवगत कराया। 

अनेकों कर्मचारियों के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने इन सुरक्षा उपायों को जीवन में अपनाने की सलाह दी। स्वयं की सुरक्षा करते हुए ही बिजली की लाइनों पर कार्य करना है। बिजली की बेहतर एवं सुचारू व्यवस्था के लिए निरंतर रखरखाव के तरीके भी बताए। लगातार रखरखाव से बिजली व्यवस्था भी बेहतर रहती है और फाल्ट की संभावना कम हो जाती है।

इस ट्रेनिंग सेशन में कार्यकारी अभियंता अमित कंबोज, गौरव चौधरी, एसडीओ मनमोहन सिंह, उमेश वर्मा, नीतीश कुमार, रिपु दमन, सुरेश कुमार रोहिल सहित कनिष्ठ अभियंता और गुरुग्राम के असिस्टेंट लाइनमैन, लाइनमैन, एसएसए, फोरमैन आदि शामिल हुए। लगभग 500 कर्मचारियों ने इस ट्रेनिंग का लाभ लिया।

Related posts

गुरुग्राम ब्रेकिंग: शिकायतों के गुणवत्तापरक समाधान में अधिकारी न बरतें लापरवाही अन्यथा होगी कार्रवाई : राव नरबीर

Ajit Sinha

नगर निगम टीमें लगातार क्षेत्र में कर रही निगरानी, 705 उल्लंघनकर्ताओं के चालान करते हुए लगाया 30 लाख रुपए का जुर्माना।

Ajit Sinha

महिला से असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 26 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में दो आरोपित पकड़े गए।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x