Athrav – Online News Portal
जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली

जंगल में घुसी गाड़ी तो गुस्सा गया जिराफ़, लगा दी पीछे दौड़ और फिर किया कुछ ऐसा.देखें वायरल वीडियो

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट/ नई दिल्ली
सोशल मीडिया पर जंगल सफारी के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. आपने सफारी जीप के पीछे शेर और बंदर को पीछे दौड़ते देखा होगा. लेकिन इस बार एक बड़ा सा जिराफ जंगल सफारी पर निकली जीप के पीछे दौड़ता देखा गया. वो इतनी तेज दौड़ा की गाड़े के आगे आकर खड़ा हो गया. सोशल मीडिया पर जिराफ का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की ऑफिसर सुधा रमन ने शेयर किया है.


सफारी के लिए जीप जैसे ही जंगल में घुसी तो देखकर हमला करने के लिए जिराफ गुस्सा गया और उसके पीछे दौड़ लगा दी.वीडियो में देखा जा सकता है कि जीप जंगल में तेज दौड़ रही है और पीछे जिराफ उसका पीछा कर रहा है. जीप जिराफ को हरा नहीं पाई और जिराफ सामने आकर खड़ा हो गया, उसके बाद ड्राइवर ने जीप को रिवर्स दौड़ा दिया और जिराफ ने फिर दौड़ लगा दी. करीब एक मिनट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सुधा रमन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जिराफ के साथ कभी खिलवाड़ न करें. उनके पैर कितने शक्तिशाली हैं, यह जानने के लिए वीडियो देखें. एक किक से वो किसी को भी मैदान में गिरा सकते हैं. वो इसके लिए तेज गति से भागते हैं.’इस वीडियो को उन्होंने 19 जून की सुबह शेयर किया, जिसके एक घंटे में ही 2 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं

Related posts

एनआईटी डीसीपी डा. अर्पित जैन को मिठाई के डब्बे में नोटों का बंडल भर कर रिश्वत देने के जुर्म एक शख्स को किया गिरफ्तार। 

Ajit Sinha

वैष्णो देवी की यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी! Vande Bharat से सिर्फ 8 घंटों में ही पहुंच जाएंगे कटरा, बुकिंग शुरू

Ajit Sinha

गाजीपुर लैंडफिल साइट से कूड़ा निस्तारण में धीमी प्रगति से सीएम केजरीवाल नाखुश, दो और एजेंसी तैनात करने के निर्देश

Ajit Sinha
error: Content is protected !!