अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद नगर निगम में बिना काम हुए 200 करोड़ रूपए के घोटाले में राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो फरीदाबाद ने कुल 20 अधिकारियों एवं कर्मचरियों के खिलाफ चालान पेश किया, जिसमें नगर निगम फरीदाबाद की अलग- अलग शाखाओं में कार्यरत कर्मचारियों सहित ठेकेदार का नाम शामिल है। एनआईटी-86 फरीदाबाद से पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने इस मामले पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे बहुत दुख हुआ कि चार्जशीट के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है क्योकि चार्जशीट में सिर्फ इंजीनियरिंग ब्रांच, क्लर्क, ठेकेदार, आउटसोर्सिंग कर्मचारी एंव कुछ मृत व्यक्तियों के नाम सम्मिलित है।
पूर्व विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि क्या इन छोटे प्यादो की हिम्मत है कि यह 200 करोड़ रुपए का घोटाला कर सके, क्या इन छोटे प्यादो ने जहाजो में बिजनेस क्लास की टिकट पर यात्रा की, क्या इन्होने महंगी-2 गाड़ियां खरीदी थी, क्या चेक पर हस्ताक्षर की पावर इन छोटे प्यादो की थी। नीरज शर्मा ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि यह सिर्फ 200 करोड़ का घोटाला नहीं कम से कम 2000 करोड़ का घोटाला है। लेकिन अब सरकार इस घोटाले की जांच को खत्म करना चाह रही है।
पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने सरकार से प्रश्न किया कि जो इस घोटाले में गाडिया पकडी गई थी वह कहा गई, जब इस घोटाले में मुख्य सचिव ने सरकार से आईएएस अधिकारियों की जांच करने कि अनुमति मांगी थी और अधिकारी न्यायालय की शरण में चले गए थे तो क्या उन अधिकारियों का इस 200 करोड़ के घोटाले का कोई लेना देना नही था। जिस सतबीर ठेकेदार के अकाउंट में करोड रुपए गए क्या उन चैको पर इन छोटे प्यादों ने हस्ताक्षर किए थे। जब यह पेमेंट फाइनेंस कमेटी में गई थी तो उन अधिकारियों ने इस पर संज्ञान क्यो नही लिया।नीरज शर्मा का कहना था कि मैंने पहले भी सदन में कई बार मांग करी थी कि इस घोटाले की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए और मै फिर भाजपा सरकार से मांग करता हूँ कि इस घोटाले की पूर्ण जांच सीबीआई से करवाई जांए।
पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को ड्रमी मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि आज प्रदेश में ऐसा मुख्यमंत्री है जिसको काम करने की समझ नहीं, जिसका परिणाम है कि अपराधियों के इतने हौसले बुलंद है कि आज प्रदेश में सरेआम मर्डर, अवैध वसूली, डकैती जैसी घटनाएं प्रतिदिन हो रही है। पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने भाजपा सरकार से कहा कि भ्रष्टाचार रूपी रक्षक को मिटाने की कोशिश करो बढाने की नही।
previous post
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments