
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ग्रीन फील्ड कालोनी सी ब्लॉक में 15 सालों से बंजर पड़े एक पार्क को वहां के निवासियों ने कायाकल्प कर दिया। इस पार्क का नाम ध्रववाटिका हैं। इस खूबसूरत पार्क का उद्घाटन शुक्रवार देर शाम ग्रीन फील्ड कालोनी रेजिडेंट एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने विधिवत रूप से रीवन काट कर किया। वीरेंद्र भड़ाना ने लोगों से कहा कि इस ध्रुव वाटिका पार्क को और सूंदर बनाने में अपने तरफ से जो सेवा होगा या यहां के लोग जो जिम्मेदारी देंगें उसे जरूर पूरा करेंगें।
आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन -जिन लोगों कड़ी मेहनत करके और आपसी सहयोग से इस पार्क को कायाकल्प किया हैं,वह लोग वाकई में बधाई के पात्र हैं व इस ध्रुव वाटिका पार्क का फायदा यहां निवासीगण ले सकेंगें। उनका कहना हैं कि इस कालोनी को बसे हुए तक़रीबन 15 साल बीत चुके हैं, वावजूद इसके ग्रीन फील्ड कालोनी में मुलभुत सुविधाओं की कमी हैं जो अब के समय में यहां के निवासियों के सहयोग से धीरे -धीरे खत्म किया जा रहा हैं। सवाल के जवाव में उनका का कहना हैं कि पिछले 15 सालों से यह स्थान बिल्कुल बंजर पड़ा था व इस स्थान को यहां के निवासियों ने कड़ी मेहनत, आपसी सहयोग से बच्चों के खेलने कूदने व लोगों के धूमने के लायक बनाया हैं
उनका कहना हैं कि इस जगह पर सफाई का कार्य यूआईसी ने करवाया हैं और बाकि के कार्य यहां के निवासियों खुद करवाया हैं जिन -जिन लोगों बेहतरीन कार्य को सफल बनाने में अनीता, रूबी, हीना, स्वेता, अबनिता, रतनेश, बी. के टंडन, विजय चावला, के. गांगुली, कुणाल, एस.पी.सती,रामनाथ, राहुल ठाकुर, रवि नंदन, विजय ढींगरा, जसमीत, के.एस.राठौर, मोहित बजाज, डा.भरत कुमार, जितेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। वहीँ, लोगों की माने तो ग्रीन फील्ड कालोनी को आरडब्लूए व यहां के निवासीगणग्रीन फील्ड कालोनी को सौन्द्रीयकरण करने की दिशा अक्सर कार्य कर रहे हैं