
फरीदाबाद : सेक्टर -31 थाना पुलिस ने एक प्रॉपर्टी कारोबारी के खिलाफ ,धोखाधड़ी , अमानत में खयामत करने व जान से मारने की धमकी देने का सनसनी खेज मुकदमा दर्ज किया हैं। इस मामले में सेक्टर -31 थाने के एसएचओ दीपचंद बताते हैं कि यह मुकदमा आर्थिक अपराध शाखा की तहरीर पर दर्ज की गई हैं और इस केस की आगे की कार्रवाई आर्थिक अपराध शाखा करेगी, इस मुकदमे में आरोपी शख्स ने 28 लाख 20 हजार रूपए की धोखाधड़ी की हैं।
यशपाल अरोड़ा ने दर्ज मुकदमे में कहा कि वह मकान नंबर -115 ,सेक्टर -21 बी, फरीदाबाद में रहते हैं, उन्होनें 27 जून 2014 को स्प्रिंग फील्ड़ कालोनी में चरणजीत सिंह निवासी फरीदाबाद से 600 वर्ग गज में बने बेसमेंट हैं, को 28 लाख 20 हजार रूपए में ख़रीदा था। इसके बाद उन्हें पता चला की उनसे पहले भी आरोपी चरणजीत सिंह ने उस बेसमेंट को किसी और को बेच रखा हैं। उनका कहना हैं कि उन्होनें अपने साथ हुए धोखे पर जब एतराज जताया तो आरोपी चरणजीत सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। इस तरह से उनके साथ आरोपी चरणजीत सिंह ने धोखाधड़ी, अमानत में खयामत व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत आर्थिक अपराध शाखा में की थी। इस प्रकरण में सेक्टर -31 थाने के एसएचओ दीपचंद की माने तो आरोपी चरणजीत सिंह के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 420 , 406 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं और यह मुकदमा उनके थाने में आर्थिक अपराध शाखा की तहरीर पर दर्ज की गई हैं और इस केस की आगे की कार्रवाई भी वही लोग करेंगे।