Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद:रिटायर्ड कर्मचारी संघ फरीदाबाद की मीटिंग में लिया फैसला 22 अप्रैल को जिला उपायुक्त कार्यालय पर करेंगे धरना व प्रदर्शन।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:रिटायर्ड कर्मचारी संघ फरीदाबाद की मीटिंग में लिया फैसला 22 अप्रैल को जिला उपायुक्त कार्यालय पर करेंगे धरना व प्रदर्शन। मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान नवल सिंह नरवत ने की तथा संचालन जिला सचिव लज्जाराम ने किया। केंद्र सरकार द्वारा 31.12.2025 से पहले रिटायर हुए पेंशनरों को आठवें वेतन आयोग के लाभों से वंचित करने और 01.01. 2026 के बाद रिटायर हुए कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग का लाभ देने के फैसले से रिटायर्ड कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। मीटिंग को संबोधित करते हुए राज्य उप-प्रधान यू. एम.खान ने बताया कि सरकार पेंशनर्स की दो कैटेगरी बनाकर जो फुट डालने का काम कर रही है।

पेंशनर्स सरकार की मंशा को भली भांति जानते हैं। सरकार को अपने मंसूबों में सफल नहीं होने देंगे। पूरे प्रदेश के पेंशनर्स के सभी संगठन 22 अप्रैल को पूरे देश में जिला उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। जिसकी पूरी तैयारी रिटायर्ड कर्मचारियों ने कर ली है यूं. एम. खान ने कहा कि नेता चाहे सरकार में हो या विपक्ष में हो अपने भत्तों, वेतन, पेंशन एवं अन्य भत्तों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव एकजुट होकर पास कर लेते हैं तब देश पर आर्थिक बोझ नहीं बढ़ता और दूसरी तरफ किसानों, मजदूरों व कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने के लिए देश के आर्थिक स्थिति डगमगा जाती है। जिला प्रधान नवल सिंह, सचिव  लज्जाराम व प्रेस प्रवक्ता सत्यपाल नरवत ने बताया कि फरीदाबाद के रिटायर्ड कर्मचारी भारी संख्या में ओपन एयर थिएटर में इकट्ठे होंगे और वहां पर सभा करेंगे और वहां से जुलूस की शक्ल में मार्च करते हुए उपायुक्त कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन करेंगे और उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपेगे। प्रदर्शन में सर्व कर्मचारी संघ एवं उसके सहयोगी संगठन की भी भाग लेंगे। मीटिंग में जिला उप प्रधान जयपाल चौहान, ब्लॉक बडकल प्रधान रतिराम, ब्लॉक फरीदाबाद प्रधान शाहवीर खान, जिला कैशियर खजान सिंह, रोहतास, लालचंद चौहान, राजवीर आदि ने भाग लिया।

Related posts

एचवीपीएन से असगर अली को सबयूनिट प्रधान एवं हामिद खान को सचिव पद पर कर्मचारियों ने निर्विरोध चुना

Ajit Sinha

फरीदाबाद: सार्वजनिक सम्पत्ति पर बिना अनुमति के वॉल पेंटिंग बनाना गैर कानूनी: जिलाधीश विक्रम सिंह

Ajit Sinha

फरीदाबाद : कौशल विकास केन्द्र का लक्ष्य 2022 तक 20 लाख लोगों को सर्टिफाइड करना है।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x