
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:एनआईटी साइबर थाना की टीम ने आज एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया हैं, जो देश भर के लगभग 1784 लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को अरेस्ट किया हैं। इनके पास से पुलिस ने 14 मोबाइल फोन , 13 सिम कार्ड सहित नगद 64000 रुपए बरामद किए हैं। अरेस्ट किए गए आरोपितों के नाम प्रभात तथा ओमप्रकाश है, ये आरोपित फेसबुक पर विज्ञापन दे, वर्क फ्रॉम होम का लालच देकर आमजनों से ठगी करते हैं, अब ये दोनों आरोपित पहुंच गए सलाखों के पीछे।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अरेस्ट किए गए आरोपितों के नाम प्रभात तथा ओमप्रकाश है। दोनों आरोपित बिहार के रहने वाले हैं और फिलहाल दिल्ली के रोहिणी एरिया में रह रहे थे। आरोपित प्रभात इस गिरोह का मुख्य आरोपित है जो रोहिणी एरिया में अपना कॉल सेंटर चलाता था। आरोपित घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर लोगों को साइबर ठगी के जाल में फंसाते थे। आजकल के डिजिटल युग में हर कोई घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है क्योंकि यह पैसे कमाने का एक आसान जरिया है। बहुत सारे ऐसे कार्य है जो जिसको घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से पूरा करके पैसे कमाए जा सकते हैं परंतु कुछ साइबर ठग इसका गलत फायदा उठाकर भोले भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते हैं। इसी प्रकार की वारदात को अंजाम देते हुए आरोपितों ने फरीदाबाद की एक महिला के साथ ₹127000 की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।

महिला ने इसकी शिकायत साइबर थाने में दी जिसके पश्चात आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। आरोपितों की धरपकड़ के लिए इंस्पेक्टर बसंत सिंह के नेतृत्व में साइबर टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक अर्जुन, एसआई भूपिंदर, नीरज, नरेंद्र,प्रधान सिपाही वीरपाल,महिला सिपाही प्रीति,सिपाही अमित तथा अंशुल का नाम शामिल था। साइबर टीम ने तकनीकी की सहायता से कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त आरोपितों को दिल्ली- एनसीआर एरिया से अरेस्ट कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया किआरोपित फेसबुक पर वर्क फ्रॉम होम करने के लिए विज्ञापन डालते हैं और उस पर अपना व्हाट्सएप नंबर देकर उस पर संपर्क करने के लिए कहते हैं। विज्ञापन को देखकर किसी भी व्यक्ति के मन में घर बैठे पैसे कमाने का लालच आ सकता है।

इसी लालच में फंसकर जब व्यक्ति दिए गए नंबर पर संपर्क करता है तो आरोपित उसे महंगे महंगे सपने दिखाते हैं और घर बैठे हर महीने हजारों रुपए कमाने का लालच देकर अपने जाल में फंसा लेते हैं जिसके पश्चात वह रजिस्ट्रेशन फीस, ईसीएस चार्ज, जीएसटी, कोरियर चार्ज, इंश्योरेंस आदि के नाम पर बार-बार पैसे ऐंठते रहते हैं। आरोपितों ने इसी प्रकार फरीदाबाद की रहने वाली महिला के साथ साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।आरोपितों के कब्जे से 14 मोबाइल फोन, 13 सिम कार्ड तथा ₹64000 नकद बरामद किए हैं। तकनीकी की सहायता से पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपितों ने पूरे देश में इस प्रकार साइबर ठगी की 1784 वारदातों को अंजाम दिया है जिसमें हरियाणा की 59 वारदातें शामिल है। इसके अलावा इसमें उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 563, राजस्थान में 212, तेलंगाना 141, दिल्ली 138, महाराष्ट्र तथा गुजरात की 101 मुख्य वारदातें शामिल है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपितों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है और मामले में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द अरेस्ट किया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

