अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार शाम को सेक्टर -21 सी फरीदाबाद स्थित एक होटल में एक बैठक आयोजित की जिसमें डीएलएफ एसोसिएशन के प्रधान श्री राम अग्रवाल व अन्य कई सदस्यों ने संयुक्त रूप से फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता, डीसीपी ट्रैफिक जयवीर राठी ने शिरकत की। जहां पर उनका शॉल डाल कर एवं पौधे और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजित इस बैठक में ट्रैफिक और सुरक्षा से संबंधित समस्याएं उनके समक्ष रखी गई है। जिसे पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने डीसीपी जयवीर राठी व थाना सेक्टर -31 फरीदाबाद के एसएचओ सुरेंद्र को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।
पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा मजबूत करने के लिए अच्छे लेवल के सुरक्षा गार्ड को अवश्य लगाएं, उनकी वेतन भी ठीक हो, ताकि उनकी भावना सुरक्षा के प्रति अटल रहे, सस्ते वाले सुरक्षा गार्ड को न रखें, जो आपकी कंपनी में चोरी करवा दें। उन्होनें यह भी कहा कि बेहतरी क़्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे अपने पूरे क्षेत्र में अवश्य लगवाए, इससे अपराधियों को पकड़ने में व अपराध करने की हरकत का पता चल सकें, साथी ही उन्होनें यह भी कहा कि अपने -अपने गाड़ियों में जीपीएस अवश्य लगवाए, ताकि चोरी हुई गाड़ियों की सही लोकेशन का पता चल सकें , और चोरी की गई गाड़ियों को बरामद किया जा सकें और इसके साथ- साथ चोरों को भी पकड़ा जा सकें।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments