अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने निगम के विभिन्न स्रोतों से हो रही आय पर विचार विमर्श के लिये आज संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त, सभी संयुक्त आयुक्त, मुख्य योजनाकार, वरिष्ठ आर्किटेक्ट तथा क्षेत्रीय एवं कराधान अधिकारी उपस्थित थे। सर्वप्रथम बैठक में पी.पी.टी द्वारा विभिन्न स्रोतों से होने वाली आय की वार्षिक मांग और अब तक की हुई वसूली के बारे में विवरण दर्शाये गये। इन विवरणों का अध्ययन करने के बाद आयुक्त ने प्रत्येक क्षेत्र एवं कराधान अधिकारी द्वारा उनके क्षेत्र में की गई वसूली के बारे गंभीरता से विचार किया तथा नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा की गई वसूली बिल्कुल भी संतोषजनक नहीं है और उनकों अपने काम में सुधारने के सख्त आदेश दिये।
आयुक्त ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक बकायादार को अपने- अपने बकाया जात चाहे वह संपत्ति कर हो या पानी,सीवर तथा विकास शुल्क आदि हो उन सब को तुरन्त नोटिस जारी किये जायें और अदायगी न करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाये तथा इस पर होने वाले खर्चे को भी बकायेदारों से वसूल किया जाये। यह स्पष्ट करते हुए आयुक्त ने सभी अधिकारियों को सचेत किया कि 31.03.2022 तक तमाम बकायाजात की संबंधित अधिकारी द्वारा वसूली सुनिश्चित करनी है। बैठक में आयुक्त ने स्पष्ट किया कि कोई भी कर्मचारी अगर काम नहीं करता तो उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये और आवश्यकतानुसार उनको अनिवार्य सेवानिवृत्ति के बारे भी सोचा जाये। बैठक में लंबित विभागीय जाचों का तुरन्त निपटारा करने, फरीदाबाद 311 ऐप पर प्रतिदिन की हाजरी सुनिश्चित करने, छूटी हुई इकाइयों को व्यापार लाइसेंस जारी करने आदि के बारे भी आदेश दिये। आयुक्त ने पट्टे/किराये पर दी गई दुकानों के बकायाजात की वसूली के बारे भी सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश दिये कि यदि वे अपने- अपने बकाया जात सरकार की नीति के अनुसार नहीं जमा कराते तो उनके पट्टे आदि रद्द किये जायें और ऐसी सभी इकाईयों को नगर निगम अपने कब्जे में लेकर नीलाम करें।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments