

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ग्रीन फील्ड कालोनी में शुक्रवार को यूआईसी के चेयरमैन भारत भूषण व पार्षद हेमा बैंसला ने विधिवत रूप से दो समेंटेट सड़कों का उद्घाटन किया, जोकि लगभग 24 घंटों में ही बन कर तैयार हो गई । तत्परता से बनाए गए दोनों सड़कों के लिए स्थानीय निवासी गण यूआईसी व पार्षद हेमा बैंसला की प्रशंसा करते हुए नहीं थकते।
यूआईसी के चैयरमेन भारत भूषण की माने तो शुक्रवार को प्रात 11 बजे ग्रीन फील्ड कालोनी में भागीदारी योजना के तहत दो समेंटेट सड़कें बनाई गई हैं, जिसमें सड़क नंबर -86 व 89 शामिल हैं, इन सड़कों के निर्माण में यूआईसी का 70 व स्थानीय निवासियों के 30 प्रतिशत हिस्सा हैं। वहीँ, कुलदीप सिंह की माने तो यह सड़कों पिछले 15 -16 सालों से उनके सामने तो बिल्कुल नहीं बनी,जबकि इससे पहले से भी इस पॉकेट में काफी लोग रह रहे हैं के मुताबिक़ इससे पहले भी यह सड़कें नहीं बनी थी और अब अपने सामने इन सड़कों को बनते हुए देख कर यहां के तक़रीबन सभी लोग बेहद खुश हैं। इस अवसर यूआईसी के चैयरमेन भारत भूषण, पार्षद हेमा बैंसला, पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला, डॉ. विजय शर्मा, कुलदीप सिंह , योगेश गुप्ता , राजेंद्र सिंह , आर. पी. पाहवा, संजीव सूरमा , आर. पी. चौधरी व राज कुमार के अलावा आदि निवासीगण मौजूद थे।


