
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:श्री ब्राह्मण सभा द्वारा संचालित नालंदा उच्च विद्यालय सेक्टर-7 व 8 फरीदाबाद द्वारा 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड़ ने शिरकत करके ध्वजारोहण किया और सभी को आजादी के इस बड़े दिन की शुभकामनाएं दी। गौड़ ने कहा कि आजादी हमारी धरोहर है और इसकी रक्षा करना हम सभी का नैतिक दायित्व है, उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों व स्वतंत्रता सेनानियों को देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति दी, तब जाकर हमें आजादी हासिल हुई इसलिए हमें पूर्वजों की इस धरोहर की हिफाजत करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनना चाहिए, ताकि वह बड़े होकर देश व समाज के प्रति अपने दायित्व को निभा सके। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्कूल के अध्यक्ष वीके शर्मा, निदेशक पी के शारदा, एसपी शर्मा, प्रिंसिपल आर.आर. मिश्रा व जीआर शर्मा ने गौड़ का स्वागत किया। इससे पहले अजय गौड़ ने स्कूल में बने भगवान परशुराम के मंदिर में उन्होंने माथा टेका और उन्हें परशुराम जी का फरसा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया गया। उन्होंने कहा कि जो सम्मान आज ब्राह्मण समाज ने मुझे दिया है उसे वह सर्वोपरि याद रखेंगे और कहा कि जो स्कूल ब्राह्मण समाज चल रहा है यह सही मायने में बहुत बड़ा कार्य है लेकिन बहुत अच्छी संस्था है यह आगे बड़े और इसके बच्चे कामयाबी हासिल करें यही उनकी कामना है। 27 फरीदाबाद-: नालंदा उच्च विद्यालय में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़ को स्मृति स्वरूप फरसा भेंट करते स्कूल के अध्यक्ष वीके शर्मा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

