अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज सेक्टर 68 आईएमटी क्षेत्र में कैप्टन इंजीनियरिंग वर्क्स फैक्ट्री का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा का आईएमटी क्षेत्र में पहुंचने पर आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन फरीदाबाद के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इंडस्ट्रीज के मालिक डीपी यादव को बधाई दी, उन्होंने कहा कि आईएमटी क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा इंडस्ट्रीज स्थापित होगी तो यहां के लोगों को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।इस अवसर पर आईएमटी इंडस्ट्री एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान प्रमोद राणा, एसोसिएशन की जनरल सेकेट्री रश्मि सिंह, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव,व्यापार मंडल बल्लबगढ के अध्यक्ष प्रेम खट्टर व सभी आईएमटी एसोसिएशन ने भी कैप्टन इंजीनियरिंग वर्क्स के मालिक डीपी यादव को आईएमटी क्षेत्र में अपनी फैक्ट्री लगाने पर बधाई दी और उन्हें आश्वासन दिया कि एसोसिएशन हमेशा उनकी मदद के लिए आगे रहेगी। इस अवसर पर उद्योगपति आईसी जैन, वीपी गोयल, राजीव बांगा, अमित जुनेजा, राकेश शर्मा, तेज चौधरी, नितिन बरेजा, एचएस सकून, अमित जुनेजा, बृजलाल शर्मा व पारस जैन सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments