Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: डीटीपी इंफोर्स्मेंट ने आज नहरपार के भूपानी इलाके में अवैध रूप से बसाई जा रही तीन कालोनियों में की भारी तोड़फोड़

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: डीटीपी इंफोर्स्मेंट ने आज ओल्ड फरीदाबाद नहरपार के भूपानी गांव में स्थित मास्टर रोड के पास अवैध रूप से विकसित किए जा रहे तीन अवैध कालोनियों में भारी तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस तोड़फोड़ की कार्रवाई को भारी पुलिस बल के साए में अंजाम दिया गया हैं। डीटीपी इंफोर्स्मेंट राजेंद्र टी शर्मा का साफ़ तौर पर कहना हैं कि किसी भी कीमत अवैध कालोनियों और अवैध निर्माणों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और लोगों से अपील हैं कि डीटीपी इंफोर्स्मेंट के इलाके में कोई भी निर्माण व जमीन खरीदने से पहले उनके कार्यालय से संपर्क अवश्य करे और सही जानकारी हासिल करें,फिर ख़रीदे। अन्यथा कलोनिनाइजर और बिल्डर आपके मेहनत की कमाई को बड़े ही चतुराई से लूट लेंगें। 

डीटीपी इंफोर्स्मेंट राजेंद्र टी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें पिछले काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि कलोनिनाइजरों के द्वारा नहरपार इलाके के भूपानी एरिया में मास्टर रोड के पास लगभग 8 एकड़ जमीनों पर अवैध रूप से तीन कालोनियों को विकसित किया जा रहा हैं। और इस अवैध कालोनियों में इस वक़्त 3 रिहायशी निर्माण , 2 निर्माणधीन निर्माण , एक प्रॉपर्टी डीलर्स के कार्यालय, एक कमर्शियल बिल्डिंग व 45 डीपीसी बने हुए हैं। उनका कहना हैं कि इस सूचना की उन्होनें अपने सम्बन्धित अधिकारी से जांच करवाई तो सूचना बिल्कुल सही निकली।

इसके बाद उन्होनें तोड़फोड़ की कार्रवाई के लिए आज का दिन निश्चित की हुई थी। आज उनके नेतृत्व में उनकी तोड़फोड़ का दस्ता भूपानी इलाके में पहुंची और एक अर्थमूभर मशीन की सहायता से सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। इस तोड़फोड़ की देखरेख कनिष्ट अभियंता प्रदीप राणा, अजरुद्दीन व अमित कर रहे थे जबकि पुलिस बल का नेतृत्व भूपानी थाने की अतिरिक्त एसएचओ नरपत सिंह कर रहे थे। उनका कहना हैं कि वह स्वंय इस कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्टेट के रूप में उपस्थित थे।   

Related posts

लड़की से पहले दोस्ती,फिर आपत्तिजनक वीडियो मंगवाई, फिर सोशल मीडिया पर वायरल की धमकी, ब्लेकमैल,पकड़ा गया।

Ajit Sinha

किसान संघर्ष समिति नहरपार फरीदाबाद आगामी 4 जून को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।

Ajit Sinha

एमबीडी ग्रुप के प्रमुख एडटेक प्लेटफॉर्म आशोका ने 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार, तकनीक आधारित समावेशी शिक्षा का बना चैंपियन

Ajit Sinha
error: Content is protected !!