अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: शेयर मार्केट में निवेश कर लगभग 30 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने आज गुरुवार को सात ठगों को गिरफ्तार किए है। गिरफ्तार किए गए ठगों के नाम अभिषेक कुमार (23) निवासी सेक्टर 58 गौतम बुद्ध नगर नोएडा उ. प्र. हाल युसुफपुर चकसाबेरी नोएडा गौतमबुद्ध नगर उ.प्र., शिवम कुमार (25) निवासी हनुमान नगर, युसुफपुर चकसाबेरी नोएडा गौतमबुद्ध नगर उ.प्र., असीम अंसारी (38) निवासी गाँव दरौदै जिला सिवान बिहार हाल आगापुर सेक्टर 16 नोएडा उ.प्र., दीपांशु(19) निवासी राहुल विहार गाजियाबाद उ.प्र., सुनील कुमार (44) निवासी सेक्टर 8C बोकारो स्टील सिटी झारखंड, जतिन गुप्ता (28) निवासी हैबोवाल खुर्द नियर ऋषि नगर लुधियाना पंजाब व रणजीत कौर (44) निवासी चिमनी रोड, न्यु शिमलापुरी लुधियाना पंजाब है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-11 डी, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ़ में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसको ठगों द्वारा एक “A28 Verma’s Book Discussion” के ग्रुप में जोडा गया। जहां पर QIB और IPO के माध्यम से लाभ कमाने बारे प्रशिक्षण दिया जाता था, 15 दिन के प्रशिक्षण के बाद QIB ट्रेडिंग के लिए पंजीकरण के लिए कहा गया। जिसके बाद उसने ठगों द्वारा दी गई “AMANSA CAPITAL WEBSITE” पर 50 हजार रूपये देकर खाता खुलवाया। जहां रोजाना सुबह 9 बजे से 9:15 बजे तक भारतीय मार्केट और शाम को 6:00 बजे से 7: 00 बजे तक यूएसए मार्केट में QIB ट्रैडिंग करवाई जाती थी। जिसके बाद ठगों द्वारा उसे IPO में निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच दिया, जिसके लिए उसने कुल 29,09,269/- रू का निवेश किया। गत 11 जून को जब उसके ट्रेडिंग अकाउंट में 80 लाख रुपए दिख रहे थे, तब उसने 31 लाख रुपए निकालने का अनुरोध किया। जब उसने पैसे निकालने के लिए अकाउंट मैनेजर के पास मैसेज किया तो उसके किसी भी मैसेज का जवाब नहीं दिया गया। तब उसे पता चला कि यह एक साइबर फ्रॉड था। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। उनका कहना है कि साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए अभिषेक कुमार (23) निवासी सेक्टर 58 गौतम बुद्ध नगर नोएडा उ. प्र. हाल युसुफपुर चकसाबेरी नोएडा गौतमबुद्ध नगर उ.प्र., शिवम कुमार (25) निवासी हनुमान नगर, युसुफपुर चकसाबेरी नोएडा गौतमबुद्ध नगर उ.प्र., असीम अंसारी (38) निवासी गाँव दरौदै जिला सिवान बिहार हाल आगापुर सेक्टर 16 नोएडा उ.प्र., दीपांशु(19) निवासी राहुल विहार गाजियाबाद उ.प्र., सुनील कुमार (44)निवासी सेक्टर 8C बोकारो स्टील सिटी झारखंड, जतिन गुप्ता (28) निवासी हैबोवाल खुर्द नियर ऋषि नगर लुधियाना पंजाब व रणजीत कौर (44) निवासी चिमनी रोड, न्यु शिमलापुरी लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपित ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाते थे। ये सभी पहले खाता धारकों को ढूंढते, फिर ये उनके खाता की किट लेकर खाताधारक को नोएडा लेकर आते और जब तक उनके खाता प्रयोग होता तब तक उन्हें अपने साथ रखते थे और फिर खाते का काम पूरा होने के उपरांत खाताधारक को वापस भेज देते थे। सभी आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments