Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: 5 देशी कट्टा उपलब्ध करवाने वाले गांव अनंगपुर निवासी बाप-बेटे को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने किया गिरफ्तार

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच , सेक्टर -48 की टीम ने आज  सूरजकुंड रोड स्थित गांव अनंगपुर से पांच देशी कट्टे उपलब्ध करवाने वाले बाप -बेटे सहित तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित बाप -बेटे ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि गांव अनंगपुर के ही निवासी से उसने 5 देशी कट्टे लिए थे। अब पुलिस उन्हें सरगर्मी से तलाश कर रही है। आरोपित बाप -बेटे का नाम  राजकुमार (60) व मोहित (24) है।    

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत 12 मई को निर्भय कुमार निवासी अब्दुल नगर, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार अंनगपुर, फरीदाबाद को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने 5 देसी कट्टे सहित गिरफ्तार किया था जिस संबंध में थाना सराय ख्वाजा में मामला दर्ज किया गया था। निर्भय कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह देसी कट्टा को राजकुमार व मोहित से लेकर आया था, जिस पर क्राइम ब्रांच सेक्टर-48  की टीम ने कार्रवाई करते हुए राजकुमार (60) व मोहित (24) निवासी  बलिया, उ.प्र. को उनके घर से काबू किया है। आरोपित राजकुमार व मोहित से पूछताछ में सामने आया कि देशी कट्टे गांव के ही किसी व्यक्ति से लेकर निर्भय को दिए  थे। मोहित B.A. पास है और ट्यूशन करवाता है। दोनों पिता-पुत्र हैं। आरोपित  को बाद पूछताछ जेल भेजा गया।  

Related posts

ब्रेकिंग न्यूज़:महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत गांवों में देसी खाद के लिए गड्ढे खोदे जाएंगे- चौटाला

Ajit Sinha

लूट के दौरान विरोध करने पर चार नाबालिग लड़कों ने 52 वर्षीय व्यक्ति की चाकू घोंपकर की थी हत्या-पकड़े गए।

Ajit Sinha

फरीदाबाद की आर्थिक अपराध शाखा ने पीयूष ग्रुप के मालिक अनिल को मेरठ से किया अरेस्ट, अब तीन दिन पुलिस रिमांड पर हैं।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x