Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच, डीएलएफ ने आज एक महिला को 19 कंपनियों से करोड़ों की ठगी करने के  आरोप में किया अरेस्ट। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच , डीएलएफ ने आज एक महिला को नकली कंपनी बनाकर लोगों से करोड़ों रूपए ऐठने के मामले में अरेस्ट किया हैं। इससे पहले इस महिला के  पति रतन सिंह, मोहम्मद कदीम को पुलिस अरेस्ट कर चुकी हैं। यह मुकदमा न. 329 , वर्ष 2019 में दर्ज किया गया था। इस महिला का बदला हुआ नाम मोनिका हैं। 

एसआई ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि आरोपित महिला उनके पति रतन भूषण, राम सिंह और मोहम्मद कादिम और अन्य ने मिलकर मेन पावर की एक नकली फर्म खड़ी की और 19 कंपनियों को धोखा देकर लगभग 4 करोड़ 70 लाख रुपए वर्ष 2018 और 2019 में ऐंठ लिए थे। इस महिला के खिलाफ दिल्ली, नॉएडा व पलवल में कई मुकदमें दर्ज हैं। आज इस महिला को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे नीमका जेल भेज दिया गया। इस महिला के पास से नकद 50000 रूपए बरामद किया गया हैं।  

Related posts

फरीदाबाद :ग्रीन फील्ड कालोनी में बिल्डरों ने 73 प्लॉटों में बने स्टील पार्किंगों में बच्चा फ्लैटों को बनाकर ग्राहकों को लूट रहे हैं, डीटीपी का रवैया ढीलाढाला ।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: हर वर्ग तक सुविधा पहुंचाने में जुटी हैं हमारी सरकार – राजेश नागर

Ajit Sinha

डीटीपी एन्फोर्स्मेंट विभाग ने आज गांव पखाल व फतेपुर तगा में 20 एकड़ जमीनों पर बने अवैध निर्माणों और फार्म हाउस पर चलाया बुलडोजर-वीडियो देखें।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!