अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ब्लॉक डी टू सेक्टर 10 में उपवन पार्क की दीवार के पास आस पास के निवासियों द्वारा गन्दी डाल डाल कर काफ़ी कचरा जमा कर दिया।यह कचरा ज़्यादा तादाद में एकत्रित हो गया। ब्लांक के प्रधान जगजीत सिंह नैन व वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ ने कहाँ इस कचरे में से बदबू आने से ब्लॉक वासी काफ़ी परेशान थे।ब्लांक वासियो ने सुबह एकत्रित होकर एक स्थान पर इस कचरे को एकत्रित किया और ब्लांक कर्मचारियों के साथ मिलकर टैक्टर में डाल कर शहर से दूर फिकवा दिया।छोटी सी बारिश हो जाए तो सड़कों पर दोनों तरफ़ मिट्टी ज़्यादा तादाद में एकत्रित हो जाती हैं।

वाहनों के गुजरने से मिट्टी उड़कर मकानों के अंदर चली जाती हैं। अगली बार सड़क के दोनों तरफ से मिट्टी उठाने का अभियान चलाया जाएगा।इस मिट्टी की वजह से ब्लांक वासीयो को काफी परेशानी होती है।इसलिए पार्क हॉस्पिटल वाली रोड पर सफाई अभियान चलाया गया। पूरे-ब्लॉक के कर्मचारियों के साथ ब्लॉक की कार्य कारिणी ने साफ़ इस अभियान में दो ट्रैक्टर लगाकर पूरी सड़क की सफाई कराई गई।वशिष्ठ ने कहा हर सेक्टर वासी को अपने घर के साथ साथ मकान के बाहर भी रोजाना एक घंटे सफाई करनी चाहिए। यह प्रत्येक नागरिक की नैतिक ज़िम्मेदारी है वह खुद भी सफाई अभियान का हिस्सा बने और दूसरे के भी प्रेरित करे।ब्लांक के संरक्षण व पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह व महासचिव इंजीनियर अनूप वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा हर महीने की अंतिम तारीख को चलाया जाता रहेगा। ब्लांक मे सफाई अभियान से आस पास के सेक्टर में अपने ब्लॉक की सफाई की काफ़ी चर्चा होती है।उदयवीर गिल,पूर्व सरपंच सुखवीर व आदि मौजूद थे
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

