
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: हरियाणा सरकार के द्वारा 4 मंजिल के मामले में हाल में संशोधित किए गए नए कानूनी नियमों को ठेंगा दिखाते हुए बिल्डर लोग अपने-अपने बिल्डिंगें बनाए जा रहे है, और सपनों के घर लेने वाले खरीदार लोग बिल्डरों के हाथों लूटते जा रहे है, जिसे रोकने वाला अब कोई नहीं है। ऐसे में बिल्डरों के हाथों लूटने वालों फ्लैट खरीदारों को कौन बचाएगा। इसे रोकने में संबंधित विभाग के लोग अपना कोई रुचि नहीं दिखाते हुए नजर आ रहे है। इसका क्या मतलब समझा जाए यह तो वही बताएंगे। इस संबंध में डीटीपी एनफोर्समेंट राहुल सिंगला से आज संपर्क किया गया, और इस बारे में उन्हें सारी मामले से अवगत करा दी गई है। और खबर के माध्यम से नाचे लिखे सभी प्लॉट के नंबरों को उनके पास भेज दी गई है। इस बारे में उनके जांच के बाद, जो भी उनका पक्ष आएगा इस खबर में जोड़ दिया जाएगा। अवैध निर्माणों सारा का सारा गड़बड़ झाला ग्रीन फील्ड कॉलोनी में बिल्डरों के द्वारा किया जा रहा है।

खबर के अनुसार ग्रीन फील्ड कॉलोनी में बिल्डरों के द्वारा नई बिल्डिंगे बनाई जा रही है, इन बिल्डिंगों में 4 मंजिल के मामले में हरियाणा सरकार द्वारा संशोधित किए गए नए कानूनी नियमों की धज्जियां बिल्डरों के द्वारा जमकर उड़ाई जा रही है। पता चला है कि जिस पॉकेट में तीन मंजिल की बिल्डिंग स्टील पार्किंग के बननी थी अब उसपर 4 -4 मंजिल की बिल्डिंग एक्स्ट्रा कवरेज के साथ अवैध रूप से बनाई जा रही है। इन सभी बिल्डिंगों पर नजर डालने और कार्रवाई करने वाले संबंधित विभाग के अधिकारी एकदम खामोश है। देखा गया है कि संबंधित विभाग के अधिकारी ग्रीन फील्ड कॉलोनी में आने से बच रहे है, ऐसे में नए कानूनी नियमों को ठेंगा दिखाने वाले बिल्डरों पर कानूनी कार्रवाई कौन करेगा। सम्बंधित विभाग के इस घोर लापरवाही की वजह से फ्लैट खरीददार को बिल्डरों के हाथों लूटने जाने से कोई नहीं रोक सकता है,

जो उनकी जीवन भर की मेहनत की कमाई होती है। बताया गया है कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी के प्लॉट नंबर-3348 पर बने 4 मंजिल,की बिल्डिंग में एक्स्ट्रा कवरेज, प्लॉट नंबर -2448 पर बने 3 मंजिला बिल्डिंग में एक्स्ट्रा कवरेज साथ में पार्किंग में निर्माण,प्लॉट नंबर -2498 पर बने 4 मंजिला बिल्डिंग में एक्स्ट्रा कवरेज, प्लॉट नंबर-1307 पर बने 4 मंजिला बिल्डिंग में एक्स्ट्रा कवरेज, प्लॉट नंबर -2121 पर है पुरानी बिल्डिंग में दो नई दुकानें अवैध रूप से बनाई गई हैं, प्लॉट नंबर -1845 पर बने 4 मंजिला बिल्डिंग में एक्स्ट्रा कवरेज,प्लॉट नंबर-1825 पर बने बिल्डिंग में एक्स्ट्रा कवरेज, प्लॉट नंबर-1740 ,प्लॉट नंबर -2687 पर बने 3 मंजिला बिल्डिंग में एक्स्ट्रा कवरेज

प्लॉट नंबर -2089 पर बने 4 मंजिला बिल्डिंग में एक्स्ट्रा कवरेज, प्लॉट नंबर-140 पर बनी बिल्डिंग तो पुरानी है पर तीसरी मंजिल पर अवैध रूप से नई फ्लैट बनाई जा रही है जोकि निर्माणाधीन है, प्लॉट नंबर -2052 पर 4 मंजिल बनाई गई,प्लॉट नंबर-2116 पर बने नई बिल्डिंग के पिछले हिस्से में एक्स्ट्रा कवरेज की गई है। इसके अलावा लहरी ग्रुप के कैंपस में बन रही निर्माणाधीन बिल्डिंग में भी एक्स्ट्रा कवरेज अवैध रूप से की गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मांग की गई है कि फ्लैट्स खरीदारों को धोखे से लूटने वाले ग्रीन फील्ड कॉलोनी के बिल्डरों के द्वारा बनाई गई उपरोक्त बिल्डिंगों की जांच निष्पक्ष एजेंसी कराके, जांच में दोषी पाए जाने पर बिल्डरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें, इसमें जो भी संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण लापरवाही बरते हुए नजर आए, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अवश्य की जाए।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

