Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद वीडियो

नाकाम लूटेरों ने सुरक्षा गार्ड को मारी गोली, सीपी संजय कुमार देंगें बहादुर सुरक्षा गार्ड को 50000 का ईनाम,देखिए वीडियो ।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : आज संजय कालोनी के एक्सिस बैंक के एटीएम में दिल्ली से कैश वेन डालने आई बैंक कर्मचारी से 3 लूटेरे कैश लूटने की कोशिश की.कैश वेन के साथ आए सुरक्षा गार्ड रविंद्र ने लूटेरों पर गोली चला कर लाखों के कैश को बचाने की कोशिश की पर अपने मंसूबें में नाकाम लूटेरों ने उस सुरक्षा गार्ड को गोली मार दी। घायल अवस्था में उसे जिले के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां पर उसका इस वक़्त ईलाज चल रहा हैं। इस बहादुर सुरक्षा गार्ड की बहादुरी को सलाम करते हुए पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने उसे नगद 50 हजार ईनाम देने की घोषणा की हैं। केश वेन से एटीएम में छह लाख रुपए डालने जा रहे थे कर्मचारी। आप इस खबर का वीडियो स्वंय देख सकतें हैं।



डीसीपी विक्रम कपूर ने कहना हैं कि आज दोपहर के करीब1 बजे दिल्ली से एक्सिस बैंक की कैश वैन संजय कॉलोनी में एटीएम को रिफिल करने आई थी जैसे ही गाड़ी एटीएम के पास पहुंची दो बाइक पर सवार तीन लूटेरों ने कैश लूटने की कोशिश की, जिस पर कैश वैन के साथ आए सुरक्षा गार्ड रविंदर ने लूटेरों पर फायरिंग कर दी,जिससे लूटेरे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए और सुरक्षा गार्ड रविंद्र को गोली मारकर मौके से फरार हो गए। चली गोली सुरक्षा गार्ड रविंद्र के पैर में जा लगी। जिसे घायल अवस्था में जिले के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं । इस घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर एसीपी क्राईम अनिल कुमार यादव,क्राईम ब्रांच की टीम सहित मौके पर पहुंच गए । एसएचओ मुजेसर संदीप ने क्राईम ब्रांच के साथ मिलकर घटनास्थल का मुआयना किया। लूटेरे मौके पर एक बाईक छोडकर चले गए। जिस पर एक सेंटरों गाडी के नंबर लगे हुए हैं ,पुलिस ने उस बाईक को अपने कब्जे में ले लिया है। क्राईम ब्रांच और थाना मुजेसर की टीम के द्वारा सीसीटीवी की फुटैज खंगाली जा रही है। उनका दावा हैं कि लूटेरों को जल्द गिरफतार किया जाएगा ।

Related posts

हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में 20 प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर बेसिक ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जनसेवा को समर्पित

Ajit Sinha

फरीदाबाद:ग्रीन फील्ड में रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर सतबीर, अजय व सोनिया ने गरीब बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया।

Ajit Sinha

प्रो. गौरव वल्लभ ने पत्रकारों से कहा विपक्ष सच बोलता हैं तो उसके ऊपर इनकम टेक्स, ईडी व सीबीआई की रेड डलवा दी जाती हैं-देखें वीडियो

Ajit Sinha
error: Content is protected !!