Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

पायलेट रिहर्सल से गैर हाजिर रहने पर, नोटिस जारी कर पूछा क्यों न एफआईआर दर्ज करवाई जाए

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:लोकसभा चुनाव में जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डयूटी लगी है और वे लोकसभा आम चुनाव की पायलेट रिहर्सल से गैर हाजिर है, उनके खिलाफ लोक प्र‌तिनिधित्व नियम 1951 की धारा 134 के तहत कार्यवाही की जाएगी। यह जानकारी जिला निवार्चन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य में इस तरह की लापरवाही पर कड़ा संज्ञान लेते हुए संबं‌धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है,


उसी अनुरूप अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला उप-निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम बेलिना ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह की डयूटी की पालना गंभीरता से जरूरी है। उन्होंने बताया कि चुनावी डयूटी में लापरवाही चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने जैसा है, इस लिहाज से लापरवाही करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भी नोटिस जारी कर पूछा गया है कि क्यों ने संबंधित अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करवा कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि नोटिस के जवाब के लिए चौबीस घंटे का समय दिया गया है।

Related posts

फरीदाबाद: दुर्गा बिल्डर, सेक्टर -91 के जे ब्लॉक में बिजली विभाग के एसई ने कहा बिजली नहीं दे सकते, चाहे कितने भी धक्के ख़ाले लोग।

Ajit Sinha

फरीदाबाद :सिद्धपीठ हनुमान मंदिर का 60 वां वार्षिक उत्सव धूम धाम से मनाया गया, इस अवसर केक काटी गई।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: सायं 8 बजे तक हरियाणा में रिकॉर्ड हुआ लगभग 65 प्रतिशत मतदान

Ajit Sinha
error: Content is protected !!