Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

सेक्टर -15 पार्ट 2 की नवनिर्वाचित आरडब्लूए द्वारा आयोजित कार्यक्रम पहुंचे कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: सेक्टर-15 के पार्ट-2 में हाल ही में सर्वसम्मति से आरडब्ल्यूए प्रधान अमित गोयल को चुना गया। लोगों के इस फैसले से खुश होकर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने सेक्टर में आकर पूरी आरडब्ल्यूए की टीम को और सेक्टवारिसों को बधाई दी। आरडब्ल्यूए की ओर से सेक्टर-15, पार्ट-2 में एक सम्मलेन का भी आयोजन किया गया था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भी कैबिनेट मंत्री ने शिरकत की ।

कार्यक्रम के दौरान आरडब्ल्यूए की टीम ने सेक्टर की समस्याओं को कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के सामने रखा गया जिसमें सेक्टर में जलभराव की समस्या, सीवर समस्या,सीवर सफाई, बरसाती नाले बनवाने आदि की समस्या आदि शामिल हैं। इसके साथ ही सेक्टरवासियों ने झाड़सा बांध का सौंदर्यकरण करने के लिए मंत्री और नगर निगम के मुख्य अभियंता एन.डी वशिष्ठ का आभार व्यक्त किया। कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने लोगों की सभी समस्याओं का जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया और साथ में नवनिर्वाचित आरडब्ल्यूए को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी।



कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने आरडब्लूए के द्वारा आयोजित सम्मेलन को एक अच्छी पहल बताने के साथ साथ लोक सभा चुनाव में गुरुग्राम लोक सभा से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत को जीत दिलाने के लिए सेक्टर वासियों का धन्यवाद भी किया । इस मौके पर नगर निगम के मुख्य अभियंता एन.डी वशिष्ठ, आरडब्ल्यूए प्रधान अमित गोयल,उप प्रधान सुरेंद्र यादव, राजेश यादव, पवन छाबड़ा, मंजू बाला, मंदीप गोयल,पवन मंगला, पंकज, राजेंद्र मंगला आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

गुरुग्राम : पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकील ने आज एक इंस्पेक्टर ,6 सब इंस्पेक्टर सहित 46 पुलिस कर्मियों के तबादले किए हैं. तबादले की लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha

रोड शो के लिए राजनीतिक दल या उम्मीदवार को लेनी होगी परमिशन- उपायुक्त

Ajit Sinha

गुरुग्राम ब्रेकिंग: डीसी ने की गवर्नमेंट गर्ल्स आईटीआई की इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट कमेटी की बैठक की अध्यक्षता

Ajit Sinha
error: Content is protected !!