Athrav – Online News Portal
Uncategorized फरीदाबाद

चुनावों को आता देख उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने शुरू किया ढोंग: लखन कुमार सिंगला

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला ने फरीदाबाद से विधायक एवं प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल द्वारा अधिकारियों की बैठक को नौटंकी करार दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव आते ही मंत्री जी ने झूठा प्रचार शुरू कर दिया है.लेकिन इस बार जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी.लखन कुमार सिंगला ने कहा कि 5 साल जिन्होंने क्षेत्र को मुड़कर नहीं देखा वह आज विकास की बात कर रहे हैं.विपुल गोयल के मुहं से विकास की बात अच्छी नहीं लगती.उन्होंने जिले के सब से बड़े ओल्ड फरीदाबाद बाजार का सत्यानाश कर दिया है। अनियोजित विकास देखना हो तो ओल्ड फरीदाबाद की मार्केट में आकर देखो जहां पर दुकानदार त्राहि-त्राहि कर रहा है.दुकानदार पूरे दिन दुकान में सफाई करता रहता है, सामान बेचने की उसे फुर्सत नहीं है। जीएसटी और नोटबंदी से पहले ही कमर तुड़वा चुके दुकानदार व्यापारी भाई हैरान परेशान है,लेकिन स्थानीय विधायक मंत्री को शर्म नहीं आती।



सिंगला ने कहा कि ओल्ड बाजार में पहले सीवर बिछाने के नाम पर और फिर पानी की लाइन बिछाने के नाम पर केवल तोड़फोड़ की गई है, सड़कें, गलियां अभी तक बनी नहीं हैं और मंत्री जी अधिकारियों के साथ बैठक कर केवल दिखावा कर रहे हैं। सिंगला ने कहा कि हम नगर निगम की कार्यप्रणाली को खूब जानते हैं, 40 दिन तो टेंडर होने में लगते हैं। उसके बाद वर्क ऑर्डर होगा तब ठेकेदार काम करेगा। मंत्री जी किसको बेवकूफ बनाने का प्रयास रहे हैं। जनता सब जानती है और विधानसभा चुनाव में मंत्री जी को धूल चटा देगी। लखन कुमार सिंगला ने कहा कि हमारी फरीदाबाद की जनता की किस्मत में नौटंकी करने वाले मंत्री हिस्से में आए हैं जिसके कारण पूरे 5 साल क्षेत्र के बर्बाद हो गए। यह मंत्री पूरे पौने 5 साल किसी के सुख दुख में शरीक नहीं हुए। इन्होंने विकास के नाम पर हमें केवल शर्मिंदगी दी है.प्रदूषण के नाम पर फरीदाबाद का नाम दुनिया में बदनाम हुआ है जबकि पर्यावरण मंत्री हमारे यहाँ रहते हैं। कांग्रेस नेता लखन कुमार सिंगला ने कहा कि जो पौने पांच साल अपनी शक्ल जनता को नहीं दिखा सके वो आज जनता को बहकाने की कोशिश कर रहे हैं.जिसे जनता बखूबी जानती है।

Related posts

अभी अभी: फरीदाबाद में आज आया कोरोना पॉजिटिव के तीन नया केस और एक मरीज की मौत की खबर,कुल संख्या 53 हुई   

Ajit Sinha

वर्ष-2023 की तुलना में वर्ष 2024 में 14.62 प्रतिशत अपराध हुआ कम, 23,341 प्राथमिकियां(एफआईआर) कम हुई दर्ज

Ajit Sinha

फरीदाबाद:बच्चों को उर्दू का टियूशन पढ़ाते हुए एक टीचर को पकड़ा-एसीपी धारणा यादव को सुने इस वीडियो में।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!