नई दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से बाहर निकलने की जगह डोर-टू-डोर डिलीवरी की मदद ले रहे हैं। इस दौरान घर में सामान की डिलीवरी देने के बहाने लैपटॉप मोबाइल चोरी करने वाले आरोपित को मालवीय नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित घटना के दौरान पीड़ित के घर घरेलू सामान की डिलीवरी देने पहुंचा था। गिरफ्तार आरोपित की पहचान तुषार संसवाल के रूप में की गई है। आरोपित से चोरी का लैपटॉप, मोबाइल और 5 हजार रूपये नगद बरामद हुए हैं। डीसीपी साउथ अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मालवीय नगर थाने में 18 अप्रैल को एक व्यक्ति ने घर से मोबाइल, लैपटॉप और 5 हजार रूपये चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम को जानकारी मिली कि पीडि़त ने करीब 20 दिन पहले एक डिलीवरी ब्वॉय से मदद ली थी और इस दौरान उन्होने अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया था जिससे वह डिलीवरी ब्वॉय उनकी रोजमर्रा की सामान डिलीवर कर सके। 18 अप्रैल को युवक उनके घर सामान लेकर पहुंचा। इस दौरान उसने पीने के लिए पानी मांगा। पीड़ित के पानी लेने जाने के दौरान ही आरोपित ने उनके घर से लैपटॉप और मोबाइल फोन चोरी कर लिए। जिसके बाद पुलिस टीम ने सर्विलांस के जरिये आरोपित की लोकेशन तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया। दू