अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:जिला फरीदाबाद प्रशासन यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि ताजेवाला बैराज, नई दिल्ली स्थित ओखला बैराज पर जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान में अपस्ट्रीम गेज डाउनस्ट्रीम गेज पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसी प्रकार गाजियाबाद स्थित हिंडन बैराज से छोड़े जाने वाले पानी पर लगातार निगरानी की जा रही है। आज सुबह छह बजे तक किसी भी स्थान पर वर्षा दर्ज नहीं की गई।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और यमुना नदी के आसपास बसे गांवों में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रशासन ने एसडीआरएफ और एनसीसी की टीमों को ग्राउंड पर तैनात कर दिया है, जो किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए लगातार राहत और बचाव कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि कल रात्रि से आज सुबह तक कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और यह कार्य निरंतर जारी है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए दो राजकीय स्कूलों और कम्युनिटी सेंटर को सेफ हाउस के रूप में चिन्हित किया गया है, जहां ग्रामीणों को ठहराने, भोजन और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है और प्रशासनिक अमला 24 घंटे स्थिति पर नज़र बनाए हुए है। नाव, लाइफ जैकेट, रस्सियां और अन्य बचाव उपकरण उपलब्ध करा दिए गए हैं। डीसी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे समय रहते सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं और प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए सुरक्षित ठिकानों पर ही पनाह लें। उन्होंने कहा कि अफवाहों से बचना बेहद जरूरी है और सभी नागरिक केवल जिला प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक सूचनाओं पर ही विश्वास करें।डीसी विक्रम सिंह ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और राहत एवं बचाव कार्यों के लिए सभी टीमें चौबीसों घंटे मुस्तैदी से कार्य कर रही हैं। उन्होंने ग्रामीणों से प्रशासन को पूरा सहयोग देने और अपनी सुरक्षा को सर्वोपरि रखने की अपील की।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments