Athrav – Online News Portal
हरियाणा

पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने आज मंगलवार को 18 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़ : पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज मंगलवार को18 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं, जिनके नाम जारी लिस्ट को आप स्वंय और दूसरों को खबर की लिंक भेज कर पढ़ और पढ़ा सकते हैं।



तबादले लिस्ट के अनुसार इंस्पेक्टर ललित कुमार को रोहतक से बदल कर अम्बाला,इंस्पेक्टर अनिल कुमार को गुरुग्राम से हटा कर जींद, इंस्पेक्टर मदन सिंह को फरीदाबाद से बदल कर एसपीटी ,इंस्पेक्टर बलजीत सिंह को करनाल से बदल कर एसआरएस, इंस्पेक्टर मनदीप सिंह को कुरुक्षेत्र से बदल कर एसपीटी,इंस्पेक्टर अजय दिसोदिया को पंचकूला को हटा कर केटीएल, इंस्पेक्टर वजीर सिंह को सोनीपत से बदल एसआरएस,इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को पंचकूला से हटा कर एसवीबी, सुरेंद्र कुमार को फतेहाबाद से हटा कर फरीदाबाद,इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार को बदल कर हांसी से जींद,इंस्पेक्टर सुरेंदर कुमार को फतेहाबाद से बदल कर केटीएल,इंस्पेक्टर अनिल कुमार को सोनीपत से बदल कर आरटीके,इंस्पेक्टर महिंद्र सिंह को गुरुग्राम से बदल कर फरीदाबाद,जितेंद्र सिंह को रोहतक से बदल कर एसवीबी, इंस्पेक्टर मंजीत सिंह को पानीपत से बदल कर एसवीबी,सुखदेव सिंह को थर्ड बीएन एचएपी से हटा कर एसआरएस, नरेंद्र पाल को फर्स्ट बीएन एचएपी से बदल कर पीकेएल, इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार को सीआईडी (एच) से हटा कर आरडब्लूआर में लगाया गया हैं।

Related posts

हरियाणा सरकार ने 1 आईएएस, 2 एचसीएस और 1 एचपीएस अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

Ajit Sinha

गिरोह का पर्दाफाश:10 दिनों में 43 लोगों के खातों से 31 लाख उड़ाने, अब 3 करोड़ रूपए उड़ाने के फिराक में था, एक महिला सहित 5 अरेस्ट।  

Ajit Sinha

खावसपुर बिल्डिंग हादसा- सीएम मनोहर लाल ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 1 -1 रुपये देने की घोषणा की हैं। 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!