Athrav – Online News Portal
स्वास्थ्य हरियाणा

डीएचबीवीएन द्वारा 25 जरूरतमंदों के मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन.


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
हिसार: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत आज 25 जरूरतमंद मरीजों के आंखों के मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन करवाए गए। इस अवसर पर वित्त निदेशक रतन कुमार वर्मा ने निगम के अधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर प्रभु वंदना की तथा सभी ऑपरेशनों की सफलता हेतु प्रभु-परमात्मा से प्रार्थना की। निगम द्वारा इन 25 लाभार्थियों के ऑपरेशन से संबंधित समस्त व्यय वहन किया गया। डीएचबीवीएन द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के अंतर्गत यहां 125 मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाए जाएंगे। इन सभी ऑपरेशनों का संपूर्ण खर्च निगम द्वारा वहन किया जाएगा।

इस अवसर पर डीएचबीवीएन के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व प्रकोष्ठ के सदस्य, मुख्यालय के फाइनेंशियल एडवाइजर नरेश मेहता, अधीक्षण अभियंता फहीम रजा नकवी, एस.के. सिंह, विजेंद्र लांबा, मेडिकल ऑफिसर डॉ. सौरभ दहिया, कार्यकारी अभियंता श्री रविंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएचबीवीएन के प्रवक्ता ने बताया कि निगम का यह प्रयास समाज के वंचित एवं जरूरतमंद वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय और जनकल्याणकारी पहल है।

Related posts

सीसीटीएनएस प्रगति डैशबोर्ड रैंकिंग में फिर बजा हरियाणा का डंका,99.9 प्रतिशत स्कोर के साथ हासिल किया शीर्ष स्थान

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हरियाणा साइबर पुलिस का राष्ट्रीय मॉडलः ठगी आधी, रिकवरी लगभग पांच गुना

Ajit Sinha

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 100 रेलगाड़ियों और 5000 बसों के जरिए प्रवासी श्रमिकों को निःशुल्क भेजा जाएगा।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x