Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

हरियाणा विधानसभा में उपनेता आफताब अहमद ने पंखा मेला कमेटी के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद स्थित नई अग्रवाल धर्मशाला में आज ऐतिहासिक रक्षाबंधन पंखा मेले का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा विधानसभा के उपनेता एवं फरीदाबाद जिला कांग्रेस के प्रभारी आफताब अहमद ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लखन कुमार सिंगला उपस्थित रहे। इस मौके पर लखन कुमार सिंगला सहित पंखा मेला कमेटी ने स्मृति चिन्ह व फूलों का बुक्के भेंट कर आफताब अहमद का स्वागत किया।

मेले में आकर्षण का केंद्र रही प्रजापति समाज द्वारा बनाई गई भगवान शिव-पार्वती की मनमोहक झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला, जबकि स्वर्गीय बलवीर सिंह की टीम द्वारा बनाई गई राधा-कृष्ण की झांकियों को द्वितीय तथा रजक समाज की अघोरी बाबा झांकी को तृतीय पुरस्कार मिला, जिन्हें आफताब अहमद, लखन सिंगला व पंखा मेला कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर आफताब अहमद ने कहा कि ओल्ड फरीदाबाद का ऐतिहासिक पंखा मेला एक उत्सव का रूप ले चुका है, जिसे हर साल लोग धूमधाम से मनाते है, इस उत्सव में समाज के हर वर्ग की भागीदारी होती है और सामाजिक समरसता का एक अनूठा मिल है। ऐसा धार्मिक आयोजन जहां सभी लोग मिलजुलकर धूमधाम से इसे मनाते है। उन्होंने मेला कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों की कड़ी मेहनत की प्रशंसा की और उनकी हौंसला अफजाई की। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी पंखा मेला लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा और इस मेले को सफल बनाने में कमेटी के सभी सदस्यों ने अपना भरपूर सहयोग किया। उन्होंने कहा कि पंखा मेला हमारे बुजुर्गों की धरोहर है और इस धरोहर का हम सम्मानपूर्वक निर्वहन करते आ रहे है।

उन्होंने मेले को सफल बनाने वाले सभी सदस्यगणों व गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया और उनकी हौसला अफजाई की गई। वहीं पंखा मेला कमेटी ने भी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला को भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति भेंट कर उनका सम्मान किया।  इस अवसर पर पंखा मेला कमेटी के चेयरमैन शिव शंकर भारद्वाज, जयप्रकाश गुप्ता, महेश आर्य गुप्ता, कांग्रेसी नेता वासुदेव अरोड़ा, गोल्डी ब्रेजा,

सतीश सिंगला, सुरेंद्र अग्रवाल, हरविंद गुप्ता, बंटी ठाकुर, कर्मबीर खटाना, प्रेमचंद सैनी, सुरेंद्र बबली, खुशबू खान, यशवंती मलिक, राव महेंद्र, अनिल गुप्ता चांदी वाले, बालू सिंह एडवोकेट, दीपक रावत, गौरव लूथरा, अमित लूथरा, कपूर चंद अग्रवाल, विनय भाटी, संदीप गुप्ता, ललित शर्मा, लवली पाराशर,रिंकू गोयल, शुभमन अरोड़ा,राजू मिगलानी, डालचंद डागर, मनसा गुर्जर, पंकज अरोड़ा, बंटी चौधरी, बीएल गर्ग, बलराज गुर्जर, सुरेंद्र यादव, राकेश बंसल सहित अनेकों गणमान्य लोग व मेला कमेटी के सदस्य गण मौजूद थे। 

Related posts

फरीदाबाद/नॉएडा के करीब आधा दर्जन हॉस्पिटलों में इनकम टेक्स की छापेमारी की कार्रवाई चल रही हैं, मचा हड़कंप ।

Ajit Sinha

भाजपा सरकार में बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर हो रहे है युवा : ललित नागर

Ajit Sinha

फरीदाबाद: प्रेमिका की तकिया से गला दबाकर हत्या करने के आरोपित प्रेमी को पुलिस ने किया अरेस्ट।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x