Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा वीडियो

दो कारों में भिड़ंत के बाद एक की मौत,मृतक के भाई का आरोप उनके भाई की मौत हादसा नहीं हत्या हैं -देखें वीडियो

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा:ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के कोट गांव के पास गंग नहर पुल पर देर रात  दो कारों में भिड़ंत के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे ग्रेटर नोएडा के अल्फा टू में स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है दोनों कारों की भिड़ंत के चपेट में एक बाइक सवार भी आ गया, उसे भी घायल अवस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है दुर्घटना के बाद जाम लग गया जिसे बाद में पुलिस ने आकर हटवाया।  इस बीच मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि यह दुर्घटना नहीं है बल्कि साजिशन की गई हत्या है जिसे हादसे का रूप दिया गया है। पुलिस मामले कि जांच कर रही है।

कोट गांव के पास गंग नहर पुल पर देर रात स्विफ्ट कार और विटारा ब्रेजा कार के हुई भिड़ंत कितनी जोरदार थी उसका अंदाजा कारों  कि हालत को देख कर लगाया जा सकता है। दोनों कारों की भिड़ंत के चपेट में एक बाइक सवार भी आकर घायल हो गया। स्विफ्ट कार में सवार उमेश भाटी गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से दादरी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही ब्रेजा कार चालक मनोज उर्फ मीनू  हो गया जिसका इलाज आस्था हॉस्पिटल एल्फा- 2 में चल रहा है। वही जो बाइक सवार घायल हो गया था उसको उसके परिजन उपचार हेतु अस्पताल ले गए । 

इस बीच सारे मामले में उस समय नया मोड आ गया जब कार सवार मृतक उमेश के भाई ने हादसे में हुई उनके भाई कि मौत को हादसा नहीं हत्या बताया है परिवार वालों का आरोप है कि हादसे में मारे गए युवक अपने भतीजे मोहित के हुए मर्डर के मामले में मुख्य गवाह था और उसको केस में गवाही ना देने की धमकी दी जा रही थी। और पूर्व में हत्याकांड में जेल गए स्थानीय विधायक के भांजे पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। परिवार वालों का आरोप हैं की हत्या को हादसे का रूप दिया गया है हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Related posts

चीनी मांझा के गोदाम में पुलिस का छापा, भारी तादाद में मोनो काइट मांझा के ब्रांड नाम के “चीनी मांझा” बरामद-अरेस्ट।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: लेन ड्राइविंग को लेकर आमजन में जागरूकता की अलख जगा रही हरियाणा पुलिस’

Ajit Sinha

पलवल एसएसपी राजेश दुग्गल बनकर हत्या आरोपित लोगों को मैसेज करने वाले आरोपित को पुलिस ने धर दबोचा।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!