Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

साइबर सेल, क्राइम ब्रांच ने 5 धोखेबाजों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 19 लाख रूपए सहित आदि सामानों को किया बरामद।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :बीमा कंपनी द्वारा बंद की गई बीमा पॉलीसी को पुनः चालू कराने एवं पोलिसी में भरी गई रकम वापिस दिलाने व मुनाफा देने का झांसा देकर लोगो को ठगने वाले गिरोह का साईबर अपराध शाखा ने भंडाभोड किया हैं। इस प्रकरण में पुलिस ने अभी पांच लोगों को गिरफ्तार किए हैं,पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 19 लाख दो हजार रुपए नगद, 12 मोबाईल हैड सैट, 4 लैपटाप, एक डेस्कटाप, रजिस्टर व डाटा बरामद कर सभी को जेल भेज गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ सूरजकुंड थाने में भारतीय दंड सहिंता की धारा 419 व 420 के तहत केस दर्ज हैं।

इंचार्ज संदीप मोर का कहना हैं कि उनकी टीम ने आज जितेंद्र उर्फ़ बबू निवासी मकान 1154 गली न.9 पर्वतीय कालोनी, फरीदाबाद,राबिन मेथ्यू उर्फ आसिफ निवासी निवासी गांव अल्लेपी मान्नार चर्च टेकमेड पल्लतू थाना मान्नार जिला मान्नार, केरल। हाल किराएदार सी.8 फलैट न.1106 एस.आर.एस. रेजिडैंसी सैक्टर 88,फरीदाबाद,राजन गर्ग निवासी मकान नं.257, गुरूद्वारा रोड, जवाहर कालोनी, फरीदाबाद,दिलीप सिंह निवासी गांव चंगी पोस्ट गडोली, तहसील थैलीसेन,जिला पोडी उत्तराखंडं व विशाल निवासी गांव दरकारी,थाना जवाली, जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश हाल मकान नं.221,मेनरोड खिचडीपुर दिल्ली को गिरफ्तार किए हैं।



उनका कहना हैं कि पकडे गए आरोपियों पर आरोप हैं कि आमजनों को जिनकी पुरानी एल.आई.सी. या अन्य पॉलीसी जो किसी भी कारणवश बंद हो चुकी है, को पुनः चालू करवाने व उस पर मुनाफा दिलाने का झांसा देकर अपने भिन्न भिन्न खातो मे पैसा डलवाने की काफी वारदातों को अन्जाम दे चुके है। इनके कब्जे से 9 लाख 2 हजार रूपये नकद, 12 मोबाईल हैड सैट, 4 लैपटाप, एक डेस्कटाप, रजिस्टर व डाटा बरामद कर, सभी को जेल भेज गया है।

Related posts

पंजाबी समाज से धनेश अदलखा को हरियाणा सरकार में चेयरमैन तथा सुमन बाला को फरीदाबाद नगर निगम की महापौर बनाने पर स्वागत समारोह आयोजित की गईं।

Ajit Sinha

पहले आओ, पहले पाओ के तहत श्रमिकों को योजनाओं का लाभ देने वाला देश में पहला राज्य बना हरियाणा: दुष्यंत चौटाला

Ajit Sinha

फरीदाबाद :ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम ने नवरात्रों, दर्जनों मीट की दुकानों को बंद कराए जालियों सहित मुर्गे -मुर्गियों को किया जब्त।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!