Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद वीडियो

लॉकडाउन के उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसने सड़कों पर उतरे सीपी के. के. राव,एनएच -2 पर की सख्ती, सुनिए वीडियो में और क्या कहा।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:पुलिस कमिश्नर के. के राव आज लगभग सुबह 10:30 बजे नेशनल हाइवे-2 पर स्वंय चैकिंग करने की नियत से घूमे हैं और बेधड़क चला रहे ऑटो और निजी व्हीकल वालों की धड़ पकड़ शुरू कर दी हैं। आज सुबह से ही लोग रोजाना की तरह बेधड़क सड़कों पर घूम रहे थे और उन्हें यह भी नहीं की मालूम की लॉकडाउन का मतलब क्या हैं और अपना कारोबार धडल्ले से चला रहे थे। इन शिकायतों के मिलने के बाद स्वंय चेकिंग पर निकल गए और फर्राटे भर कर गाडी चलाने वाले लोगों के साथ सख्ती बरतनी शुरू कर दी हैं। उन्होनें कहा कि लॉकडाउन का उल्लघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा किया जाएगा। आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा। इस लिए लोग अपने अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे।  जरुरत की सामानों को खरीदने लिए सुबह के 3 घंटे और शाम को 3 घंटे का वक़्त दिया जाएगा। कालाबाजारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस के लिए सिविल में पुलिस की डियूटी लगा दी गई हैं। ज्यादा जानकारी लिए सुनिए पुलिस कमिश्नर के. के राव को इस वीडियो में. 

पुलिस कमिश्नर के के राव ने आज जानकारी देते हुए बताया कि सुबह के वक़्त तो उन्हें शिकायतें मिली कि लोग लॉकडाउन लागू होने की बात को हलके में ले रहे हैं और रोजाना की तरह सड़कों पर घूम रहे हैं एंव जगह-जगह लोग इकठ्ठे हो कर आपस में बातचीत कर रहे हैं। इसके बाद वह स्वंय अपने टीम के साथ सड़कों पर यानी नेशनल हाइवे-2 पर राउंड लेने के लिए पहुंच गए । इस दौरान ऑटो चालकों और आमजनों को तुरंत घरों में चले जाने की हिदायतें देकर घरों में भेज दिया हैं। कई लोगों के साथ सख्ती बरती गई हैं। उनका कहना हैं कि कई ऐसे स्थानों पर लोग खड़े मिले हैं जो सवारी का आने का इंतजार कर रहे थे। इन सभी लोगों को मंजिलों तक पहुंचाने की वह स्वंय व्यवस्था कर रहे हैं। उनका कहना हैं कि किरयाने की दुकान, सब्जी और पेट्रोल पंप,मेडिकल व्यवस्था  और आदि खाने-पीने की दुकानों के अलावा कोई भी दुकानें नहीं खुलेंगी।

कोई भी इंसान इसका उल्लंघन करता हैं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपको बतादें कि आज सुबह करीब साढ़े 7:30 बजे से लेकर 10 बजे तक atharv news ने सेक्टर-29-28 और ओल्ड फरीदाबाद के डिवाइडिंग रोड, ओल्ड फरीदाबाद के मुख्य बाजार, सेक्टर -16-ओल्ड फरीदाबाद के डिवाइडिंग रोड पर ऑटो चालक अपने ऑटो को धड़ल्ले से दौड़ा रहे थे,सिर्फ ऑटों चालक ही नहीं आमजन भी अपने कार,बाइक आदि गाड़ियों को धड़ल्ले से चलाए जा रहे थे। बहुत से ऐसे लोग भी मिले जो 10-12 लोग इकठ्ठे होकर बातचीत सड़कों पर करते हुए नजर आए और सेक्टर-16 की सब्जी में गाड़ियों के साथ-साथ आमजनों की भीड़ भी देखी गई हैं।  

Related posts

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने आज चार कार्यकारी अभियंताओं के तुरंत प्रभाव से तबादले किए हैं-लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha

एनआईटी डीसीपी विक्रम कपूर ने फ्लैट के ड्राइंग रूम में खुद को गोली मार कर की आत्महत्या:देखिए वीडियो।

Ajit Sinha

ब्रेकिंग: ग्रेटर फरीदाबाद में आज आरडब्लूए के साथ सोसायटीज के सैकड़ों लोगों ने जिला प्रशासन खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन

Ajit Sinha
error: Content is protected !!