अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी में ओबीसी लोधी समाज की नाबालिग दिव्यांग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की एक साल बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर हैरानी जताते हुए केंद्र और मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है।संविधान दिवस के अवसर पर इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस की मीडिया पैनलिस्ट साधना भारती ने बताया कि जुलाई 2024 में शिवपुरी में मंदिर के महंत बाबा बृजेश शर्मा ने मंदिर परिसर में ही दिव्यांग ओबीसी लोधी समाज की नाबालिग लड़की के साथ बार-बार बलात्कार किया। पीड़िता के पिता को जान से मारने की धमकी देकर यह जघन्य अपराध किया गया। जब मामला सामने आया तब पीड़िता आठ महीने की गर्भवती थी। बड़ी मुश्किलों के बाद एफआईआर दर्ज हो पाई, लेकिन आरोपी बृजेश शर्मा अभी तक फरार है। साधना भारती ने कहा कि पीड़िता ने डेढ़ साल पहले एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन सरकार ने उसकी आर्थिक मदद के लिए निर्भया फंड से कोई राशि मुहैया नहीं कराई है।
उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि जिस व्यक्ति के पास कई फर्जी पहचान पत्र हैं, वह वर्षों तक मंदिर में महंत कैसे बना रहा, यह बात प्रशासन को क्यों पता नहीं चली? डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद एक बलात्कारी बाबा को पकड़ने में पुलिस एक साल से ज्यादा समय से नाकाम क्यों है? क्या आरोपी के पीछे कोई सत्ताधारी है जो उसे बचाने का काम कर रहा है?कांग्रेस नेता ने स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी सीधा हमला करते हुए कहा कि वह केंद्र में मंत्री हैं, फिर भी अपने ही संसदीय क्षेत्र में एक दिव्यांग ओबीसी बेटी के साथ हुए बलात्कार पर मौन क्यों हैं? उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से भी कहा कि वह स्वयं लोधी समाज से आती हैं तो ऐसे में उनसे अपेक्षा है कि वे अपने भतीजे (सिंधिया) को आगे आकर पीड़िता को न्याय दिलाने को कहें। साधना भारती ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि वे वोट मांगते समय अपने आप को ओबीसी बताते हैं, लेकिन ओबीसी बेटियों को न्याय दिलाने की बात पर मौन हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे खोखले साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव जी, अगर बच्ची को न्याय नहीं दिला सकते हैं, तो नैतिकता के आधार पर कुर्सी छोड़ दीजिए।

कांग्रेस नेता ने टीवी डिबेट का एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें भाजपा प्रवक्ता शाज़िया इल्मी यह कहते हुए दिख रही हैं कि ऐसे मामले तो हजारों होते हैं। इस बयान को शर्मनाक बताते हुए साधना भारती ने मांग की कि बाबा बृजेश शर्मा को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, लोधी समाज की नेता बनने वाली उमा भारती और भाजपा के ओबीसी विधायक आगे आएं एवं पीड़िता के लिए आवाज उठाएं। पीड़िता और उसके डेढ़ साल के बच्चे के भरण-पोषण के लिए सरकार उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

