Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

भारत रत्न स्व.पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के 97वें जन्म दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 100 यूनिट ब्लड एकत्रित किए।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: फरीदाबाद एस्टेट वेलफेयर एसोसिएशन ने आज शनिवार को अपने 35 वें स्थापना दिवस के पावन अवसर पर भारत रत्न स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 97वें जन्म दिन को सुशासन दिवस एंव गुरु गोविन्द सिंह के साहिबजादे की शहादत को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर सेक्टर -16 स्थित पंजाबी भवन में आयोजित की गई। शाम के चार बजे तक 100 यूनिट ब्लड एकत्रित की गई।


इस विशाल रक्तदान शिविर में केंद्रीय राज्य भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर,फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, बड़खल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा, मुख्यमंत्री के राजनितिक सचिव अजय गौड़,भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला परिषद के चैयरमेन विनोद चौधरी, पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, नगर निगम के डीप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, रेडक्रॉस की वाईस प्रसिडेंट श्रीमती सुषमा गुप्ता, हंस आहूजा उपस्थित रहे और ब्लड डोनेट कर रहे लोगों का हौसला बढ़ाया। 

फीवा के प्रधान आकाश गुप्ता ने आज रक्तदान शिविर में आए सभी मेहमानों को गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया और शील्ड और नए साल की डायरी भेंट कर सम्मानित किया। इसमें ज्यादातर ब्लड डोनेट करने वाले बिल्डर एंव प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़े हुए लोग थे। उनका कहना हैं कि देश,प्रदेश व जिले भर में हमेशा से ही ब्लड की कमी रहती हैं, इस लिए दानों का दान हैं रक्तदान। इससे बड़ा दान कोई नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि इस रक्तदान शिविर मेट्रो हॉस्पिटल की तरफ से 2000 रूपए तक की जांच बिल्कुल फ्री की गई । इस रक्तदान को सफल बनाने में लायंस क्लब, फरीदाबाद,रोटरी क्लब ग्रीन, मेट्रो हॉस्पिटल व इस से जुड़े अन्य संस्थानों का काफी बडा सहयोग रहा हैं। इस रक्तदान शिविर में कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया था।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: जनहित के कार्य करने वाली सभी संस्थाएं बधाई के पात्र हैं। समाज कल्याण के कार्यों में सबको मिलकर सहभागिता कर जनहित के कार्यों को बढ़ाना चाहिए ताकि संबंधित क्षेत्रों में समाज से जुड़े लोगों को इनका  लाभ मिल सके । यह विचार केंद्रीय राज्य भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज फरीदाबाद स्टेट एर्जेंट वेलफेयर एसोसिएशन, कैपिटल सेंट्रल मार्केट सेक्टर- 79 फरीदाबाद, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस,मेट्रो हॉस्पिटल फरीदाबाद,  रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कृति,विश्वास फाउंडेशन, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रीन, रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में सेक्टर- 16 के पंजाबी भवन  में आयोजित मेघा रक्तदान शिविर के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे।

कृष्ण भगवान ने कहा कि समाज हित के कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतापादित्य करने से समाज की संस्थाओं का जावक और समाज में मान बढ़ता है वहीं दूसरी ओर संबंधित लोगों को इसका लाभ मिलता है इसलिए समाज की सभी संस्थाओं को सर्व समाज से जुड़े विषयों को प्रमुखता से लेकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने सभी संस्थाओं को बधाई देते हुए कहा कि वह इसी प्रकार समाज हित के कार्यों में बढ़-चढ़कर इसी प्रकार प्रतिभागीता करते रहें । उन्होंने इस अवसर पर आज के दिन मनाये जाने वाले भारत रतन स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के सुशासन दिवस, गुरु गोविंद सिंह जी के शहीद साहबजादों की शहादत ,भारत रतन मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस के संबंध   में चर्चा करते हुए कहा कि उक्त सभी महानुभावों से हम सबको जीवन में प्रेरणा लेनी चाहिए और इनके दिखाएं सत कर्मों के मार्ग  पर चलकर हमें समाज के नवनिर्माण में अपना यथासंभव यथाशक्ति योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता, सीमा त्रिखा, जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा , चेयरमैन जिला परिषद विनोद चौधरी, रेड क्रॉस की वाइस प्रेसिडेंट सुषमा गुप्ता , मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़, पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, फरीदाबाद स्टेट एजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट आकाश गुप्ता , हरीश मित्तल, प्रदीप कुमार साहू, समीर नागर , डिप्टी मेयर एमसीएफ मनमोहन गर्ग, पार्षद सुभाष आहूजा, छत्रपाल रविंद्र भाटी ,सेक्रेटरी रेड क्रॉस विकास कुमार , विमल खंडेलवाल, हंसराज आहूजा, उमाशंकर सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली समेत अनेक नेता अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : पुलिस प्रशासन ने 15 अगस्त की सुरक्षा को लेकर नीमका जेल में की छापामारी, कैदियों के पास से 5 मोबाइल फोन, 4 सिम मिले।

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने 22 आईपीएस और 2 एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए, हनीफ कुरैशी पंचकूला के पुलिस कमिश्नर बने।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x