Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809वें वार्षिक उर्स पर पेश की चादर

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809वें वार्षिक उर्स के अवसर अपने नाम से दरगाह अजमेर शरीफ में विशेष तरह की चादर पेश की है। मुख्यमंत्री ने चादर पेश करते हुए दिल्ली और पूरे देश में रह रहे उनके अनुयायियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा है कि दिल्ली और पूरी दुनिया से कोरोना दूर हो। उन्होंने आगे कहा है कि देश भर में सामाजिक भाई-चारे को बढ़ावा मिलना चाहिए, इससे देश मजबूत होता है। साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने कामना की है कि दिल्ली और पूरे देश की तरक्की हो और भारत पूरी दुनिया में अपना नाम रौशन करे।

ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809वां वार्षिक उर्स अजमेर में शुरू हो गया है। ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती को हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से भी जाना जाता है। यह वार्षिक उर्स 14 फरवरी से 22 फरवरी तक चलेगा। जिसमें परंपरागत तौर पर हर साल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी के नाम से दिल्ली से चादर भेजी जाती है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बार भी वार्षिक उर्स में अपने नाम का चादर पेश किया। यह विशेष प्रकार की चादर बनाई गई है, जिसमें दिल्ली और पूरी दुनिया से कोरोना महामारी दूर हो, इसके लिए दुआ कराई जाएगी।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने भेजे अपने संदेश में कहा है कि देश भर में सामाजिक भाई-चारे को बढ़ावा मिलना चाहिए। इससे देश मजबूत होता है। यही औलिया कलाम और मोइनुद्दीन चिश्ती ने भी संदेश दिया है। दिल्ली के साथ-साथ पूरे भारत में रहने वाले लोगों की जिंदगी आसान हो, सरकारें लोगों के लिए काम करें और सरकारें लोगों की जिंदगी को आसान बनाएं, उसके लिए भी सीएम अरविंद केजरीवाल ने संदेश दिया है। साथ ही, सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा कि दिल्ली की तरक्की हो, देश की तरक्की हो, भारत का नाम उंचा हो और भारत पूरी दुनिया में अपना नाम रौशन करे, ऐसी कामना है।

Related posts

मेट्रो एडवाइजरी: ग्रीन पार्क से कुतुब मीनार सेक्शन तक राजस्व सेवाएं शुरू होने से लेकर प्रातः 7 बजे तक ट्रेन सेवाएं निलंबित रहेंगी

Ajit Sinha

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 85वें महाधिवेशन को संबोधित करते हुए क्या कहा, ये जानने के अवश्य पढ़े

Ajit Sinha

नोएडा को गोल्डन सिटी अवार्ड हासिल करने वाला प्रदेश और एनसीआर से इकलौता शहर,अवॉर्ड का सर्टिफिकेट राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मू ने किया प्रदान।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!